बड़ी खबर : भोपाल में CBI का बड़ा छापा, BMHRC में चल रही 8 घंटे से कार्रवाई

राजधानी भोपाल से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दे यहां पर बीएमएचआरसी पर सीबीआई ने छापा मारा है। जानकारी मिली है कि बीते 8 घंटे से सीबीआई की टीम यहां पर कार्रवाई कर रही है और दस्तावेजों को चेक कर रही है। जानकारी के मुताबिक बता दे सीबीआई को बीएमएचआरसी में हुई खरीदारी में बड़ी मात्रा में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। जिसके चलते इस पर कार्रवाई की गई।

जानकारी के मुताबिक बता दे सीबीआई के सदस्यों की टीम ने मिलकर जांच शुरू की। बता दे बीएमएचआरसी के डायरेक्टर के चेंबर सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों में दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के चलते सीबीआई के अधिकारियों ने बीएमएचआरसी के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।

इस कार्रवाई के चलते बीएमएचआरसी में हड़कंप मच गया है और इस मामले के चलते सभी लोगों को मौके से हटा दिया गया है। सीबीआई के छापे से बीएमएचआरसी में बड़ी गड़बड़ी का अनुमान लगाया जा रहा है।