सरकारी नौकरी तो हर कोई पाना चाहता है। कई लोग सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहे होते हैं। साथ ही इसकी वैकेंसी के लिए काफी समय से इंतजार भी कर रहे होंगे। तो यह ख़बर उन उम्मीदवारों के काम की है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। जी हां दरअसल, सरकारी कंपनी में नौकरी करने हेतु यह मौका आपके लिए बहुत अच्छा है। जानकारी के मुताबिक बता दे एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने आज 28 जनवरी को अपरेंटिसशिप पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की है।
ये है पत्र जमा करने की आखिरी तारीख
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nlcindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भी किया जा सकता है। साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है और इस भर्ती में एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए 2019/2020/2021/2022 और 2023 के दौरान नीचे दिए विषय में ग्रेजुएट/डिप्लोमा से पास होना अनिवार्य है।
ये है वैकेंसी डिटेल
बात अगर वैकेंसी डिटेल की करें तो इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 632 पदों को भरना है। जिसमें जानकारी अनुसार बता दे 314 ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए है और 318 टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस के लिए रखे गए हैं। बात अगर सिलेक्शन प्रोसेस की करें तो उम्मीदवार का चयन योग्यता डिप्लोमा या डिग्री से प्राप्त नंबरों के प्रतिशत के अनुसार किया जाएगा।
ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई इंजीनियरिंग या टेक्नीलॉजी (पूर्णकालिक) में डिग्री।
- किसी संस्थान द्वारा दी गई इंजीनियरिंग या टेक्नीलॉजी में डिग्री (पूर्णकालिक) जिसे एक अधिनियम द्वारा ऐसी डिग्री प्रदान करने का अधिकार है।
- उपरोक्त के समकक्ष राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रोफेशनल बॉडीज (पूर्णकालिक) की ग्रेजुएट परीक्षा।
टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस
- राज्य सरकार द्वारा स्थापित राज्य परिषद या टेक्निकल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (पूर्णकालिक)।
- किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (पूर्णकालिक)।
- राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा उपरोक्त के समकक्ष मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा प्रदान किया गया इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (पूर्णकालिक)।