मध्यप्रदेश सरकार विधायकों के लिए जल्दी ही फ्लैट बनाने वाली है। सूत्रो के अनुसार विधायकों के लिए 102 फ्लैट बनाने के फैसले पर कैबिनेट ने दस महीने पहले मंजूर दी थी और अब स्पेन से लौटने के बाद 21 जुलाई को सीएम मोहन यादव इन फ्लैट्स के लिए भूमिपूजन करने वाले है।
आपको बता दें कि विधायकों के लिए फ्लैट्स का निर्माण लोक निर्माण विभाग की देखरेख में ही होगा। वहीं इसके लिए विभाग के अफसरों ने तैयारियां भी शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार विधायकों के लिए बनने वाले नए फ्लैट्स तीन हजार वर्गफीट एरिया में बनेंगे। इनमें बेडरूम, एक हॉल और किचन समेत ओपन एरिया भी दिया जाएगा।
आपको बता दें कि फिल्हाल विधायकों को विश्राम गृहों में जो कक्ष आवंटित किए गए है, उनमें पर्याप्त स्पेस नहीं है। जिसके कारण विधायकों से मिलने वालों के हिसाब से जगह कम पड़ती है। इसलिए विधायकों के लिए बनाए जाने वाले नए फ्लैट्स में इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि उनके क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद करने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराया जाए।
इसके मद्देनजर फ्लैट्स में एक बड़ा हॉल बनाने की योजना है, जिसमें करीब 80 से 100 लोग बैठ सके। इनमें तीन बैडरुम बनाए जाएंगे,जिसका उपयोग विधायक अपने परिजनों और गेस्ट के लिए कर सकेंगे। साथ ही इन फ्लैट्स में सिक्योरिटी गार्ड के लिए भी अलग से रूम बनाया जाएगा।