मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे विभाग द्वारा अप्रैल माह में ही एमपी से चार स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही एक साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की अवधि भी बढ़ा दी गई है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन बढ़ा दिए जाने से अब यह ट्रेन 15 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक शनिवार को बीकानेर और रविवार को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी। वहीं ट्रैक मेंटनेंस का कार्य किए जाने के कारण ट्रेनों के रूट को परिवर्तित भी किया गया है। एमपी के श्रद्धालुओं के लिए 16 मई से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन भी चलाई जाएगी। जो इंदौर, भोपाल, उज्जैन आदि रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मण्डल में रेणुकूट, झारोखास और म्योरपुर रोड स्टेशनों पर ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य होने के चलते 2 ट्रेनों के रूट को परिवर्तित किया गया है। वही 16 मई से तीर्थ यात्रियों के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी, जो इंदौर, भोपाल, उज्जैन आदि रेलवे स्टेशनों से होकर जाएगी। यात्री कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता कर सकते हैं। इधर, मई में एमपी को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने की संभावना है।
Also Read – MP Weather: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रेलवे द्वारा एमपी से जिन ट्रेनों के संचालन करने का निर्णय लिया गया है उसमें अशोकनगर से दो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इसके साथ ही रतलाम नीमच से भी दो स्पेशल ट्रनों का संचालन होगा। आनंदपुर (अशोकनगर) आने-जाने वाले लोगों के लिए गाड़ी संख्या 04004/04003 नई दिल्ली-अशोकनगर-नई दिल्ली तीर्थ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 04004 अशोकनगर-नई दिल्ली तीर्थ स्पेशल ट्रेन का संचालन आज से प्रारंभ कर दिया गया है। यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से दोपहर 12.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात में 12.05 बजे अशोनगर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04003 अशोकनगर-नई दिल्ली तीर्थ स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल को अशोकनगर स्टेशन से शाम 6 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 4.50 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09093 उधना भगत कोठी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 24 जून तक चलेगी। यह ट्रेन उधना से प्रत्येक शनिवार को 13.30 बजे रवाना होकर रतलाम मंडल के रतलाम 20.10 बजे पहुंचेगी। जहां से 20.20 बजे रवाना होकर मंदसौर 21.33 बजे पहुंचेगी। यहां से 21.35 बजे रवाना होकर नीमच 22.25 बजे पहुंच जाएगी। यहां से 22.27 बजे रवाना होकर रविवार को 09.30 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी। गाड़ी संख्या 09094 भगत की कोठी उधना साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 25 जून तक संचालित होगी। यह ट्रेन भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार को 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ होते हुए नीमच, मंदसौर, रतलाम होकर सोमवार को 7 बजे उधना पहुंचेगी।
इन ट्रेनों के रूट और समय में बदलाव
12 अप्रैल को गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-कटनी-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- डेहरी ऑन सोन- गढ़वा रोड स्टेशन होकर जाएगी। 13 अप्रैल को गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड- देहरी ऑन सोन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी- कटनी मुड़वारा होकर जाएगी । ट्रेन नंबर 12161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लश्कर एक्सप्रेस अब 14 अप्रैल से अपने निर्धारित समय से 20 मिनट की देरी से ग्वालियर आएगी।ट्रेन नंबर 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 12 अप्रैल से दोपहर 12:45 बजे आएगी।
ट्रेन नंबर 12781 मैसूर-हजरत निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 12803 विशाखापट्टनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 14 अप्रैल से दोपहर 1:10 बजे आएगी। ट्रेन नंबर 12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 अप्रैल से, ट्रेन नंबर 12643 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 12147 कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 18 अप्रैल से दोपहर 1:10 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचा करेगी।
इंदौर से चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन संचालित की जाएगी। यह ट्रेन 16 मई को इंदौर से पुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। यात्रा के दौरान पुरी, गंगासागर, कोलकाता, बैद्यनाथ, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों की सैर श्रद्धालुओं को कराई जाएगी। जिसके लिए यात्रियों को 17 हजार 600 रुपए प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा। इस यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड नियमों का पालन करना होगा। यात्रा पर जाने के लिए आईआरसीसीटी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर अथवा अधिकृत एजेंट से बुकिंग करा सकेंगे। यहां यात्रा कुल दस दिनों की रहेगी। आने वाले खर्च में यात्रियों को चाय, नाश्ता, दोपहर के साथ ही रात का भोजन व नॉन एसी स्टैण्डर्ड होटल में रात्रि विभाग की सुविधा प्रदान की जाएगी। टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा।