अमूल ने अपने दूध उत्पादों की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है, जो 26 जनवरी से प्रभावी होगी। यह कदम उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अमूल ने तीन प्रमुख उत्पादों—अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश की कीमतों में 1 रुपए की कमी की है।
नए दाम इस प्रकार होंगे:
- अमूल गोल्ड: 66 रुपए से घटकर 65 रुपए
- अमूल टी स्पेशल: 63 रुपए से घटकर 62 रुपए
- अमूल ताजा: 54 रुपए से घटकर 53 रुपए
यह कटौती केवल 1 लीटर पैक पर लागू होगी। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने इस फैसले की जानकारी दी। गणतंत्र दिवस से पहले यह एक खुशखबरी है, हालांकि कंपनी ने इसकी वजह का खुलासा नहीं किया है।
अमूल ने इससे पहले जून 2024 में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की थी, और अब यह पहली बार है जब उसने दूध उत्पादों की कीमतें घटाई हैं। इस कदम के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मदर डेयरी भी अपनी कीमतों में इसी तरह की कटौती कर सकती है।