बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों को बड़ी राहत, LPG गैस सिलेंडर के दाम हुए कम, जानिए नए रेट

तेल विपणन कंपनियों द्वारा प्रत्येक माह माह की प्रारंभिक एवं सोलवीं तिथि को गैस के दामों को संशोधित करने का कार्य किया जाता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर न्यू प्राइस लिस्ट जारी कर दिया गया है आप भी न्यू प्राइस के तहत जानकारी प्राप्त करने हेतु उत्सुक हैं। तो आप सभी नागरिकों के लिए बता दें नए वित्त वर्ष के पहले दिन से ही एलपीजी गैस सिलेंडर ग्राहकों के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में काफी राहत मिली है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दामों में बड़ा बदलाव कर दिया है। आज से 19 किलोग्राम कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दामों में 171.50 रूपए तक की भारी कटौती कर दी है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में आज से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG Cylinders की खुदरा बिक्री कीमत 1856.50 रुपए हो गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस वर्ष एक मार्च को कमर्शियल LPG सिलेंडरों की प्राइस में 350.50 रूपए प्रति यूनिट और घरेलू LPG सिलेंडरों के दामों कीमतों में 50 रूपए प्रति यूनिट की वृद्धि की थी।

Also Read – Bank Holidays : मई में इतने दिन बंद रहेंगे Bank, जल्द निपटा लें सभी कार्य, देखें अवकाश की पूरी लिस्ट

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बता पिछले माह 1 अप्रैल को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रूपए की कमी की गई थी। इससे पहले पेट्रोलियम और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस वर्ष भी एक मार्च को वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडरों की प्राइस में 350.50 रूपए और घरेलू LPG सिलेंडरों की प्राइस में 50 रूपए की वृद्धि की थी।

दरअसल आपको बता दें कि हर प्रत्येक की फर्स्ट डेट तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां LPG गैस सिलेंडर की नवीन प्राइस निर्धारित करती हैं। कमर्शियल सिलेंडर के मूल्यों में कटौती के बाद कोलकाता में कमर्शियल LPG सिलेंडर का दाम 1960.50 रूपए, मुंबई में 1808.50 रूपए और चेन्नई में 2021.50 रूपए हो गया है।