Loan Rates : ग्राहकों को बड़ी राहत, इन दो बैंको ने घटाई लोन ब्याज दरें, EMI का बोझ होगा हल्का

Loan Rates : अगस्त 2025 में रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट को 5.5% पर स्थिर रखा गया था। इसके बावजूद कई सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को राहत देते हुए लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर दिया है।

1 सितंबर से PNB में सस्ते हुए लोन

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 15 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती की है।

  • ओवरनाइट दरें 8.15% से घटकर 8%
  • 1 महीने की दर 8.30% से घटकर 8.25%
  • 3 महीने की दर 8.50% से घटकर 8.45%
  • 6 महीने की दर 8.50% पर स्थिर
  • 1 साल के लिए 8.80%
  • 3 साल के लिए 9.10%

बैंक ऑफ इंडिया ने भी घटाए रेट

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने ओवरनाइट टेन्योर को छोड़कर बाकी सभी अवधि की दरों में 5 से 15 बीपीएस तक की कमी की है।

  • 1 महीने के लिए 8.40% से घटकर 8.30%
  • 3 महीने के लिए 8.55% से घटकर 8.45%
  • 6 महीने के लिए 8.80% से घटकर 8.70%
  • 1 साल के लिए 8.90% से घटकर 8.85%
  • 3 साल के लिए 9.15% से घटकर 9%

बैंक ऑफ बड़ौदा ने कार और प्रॉपर्टी लोन किए सस्ते

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी कार लोन और मॉर्टगेज लोन (प्रॉपर्टी पर लोन) की ब्याज दरों में कटौती की है।

  • कार लोन दर 8.40% से घटकर 8.15%
  • प्रॉपर्टी लोन 9.85% से घटकर 9.15%

ग्राहकों को सीधा फायदा

नई ब्याज दरें लागू होने से होम लोन, पर्सनल लोन, व्हीकल लोन और प्रॉपर्टी लोन पर EMI का बोझ कम होगा। यह कदम त्योहारी सीज़न में ग्राहकों को बड़ी राहत देगा।