Raja Raghuvanshi Murder Case Updates : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती नजर आ रही है। शिलांग पुलिस ना केवल इसके ट्रायंगल थ्योरी पर गौर कर रही है, बल्कि कई अन्य संभावित कड़ियों को जोड़ते हुए उसके सबूत भी जुटा रही है।
मेघालय डीजीपी इदाशिशा नोंग्रांग ने अपने मीडियाई बयान में ये बात साफ करदी है कि हत्या की जांच सिर्फ प्रेम संबंधों तक ही सीमित नहीं रहेगी। डीजीपी नोंग्रांग कहती हैं – “हमें यह बेहद असामान्य लगता है।हम लव एंगल के साथ-साथ सभी संभावित कारणों की भी गहराई से जांच कर रहे हैं।”
पुलिस के पास मजबूत सबूत भी हैं, लेकिन कुछ कड़ियां अब भी जुड़ना बाकी हैं। हमारे पास एक ठोस केस बन रहा है, लेकिन जो बचा है, वह भी बेहद अहम है…”
वहीं पुलिस को शक इस बात का भी शक है कि ”क्या सोनम खुद भी किसी से ब्लैकमेल हो रही थी..?” इसी तरह पुलिस इस मुद्दे पर भी गहन जांच पड़ताल कर रही है कि सोनम-राज के पीछे कोई और ”मास्टरमाइंड” हो सकता है।वहीं हत्या का मकसद सम्पत्ति, बीमा या अन्य आर्थिक लाभ वाले एंगल पर भी जांच लगातार जारी है।
सोनम करती है ”तंत्र-मंत्र” पर विश्वास…
वहीं राजा के पिता अशोक रघुवंशी का आरोप है कि सोनम तंत्र-मंत्र पर विश्वास करती है। उन्होंने मीडिया से कहा कि ”शादी के बाद सोनम के कहने पर राजा ने हमारे घर के मुख्य द्वार पर एक पोटली जैसी चीज लटका दी थी। सोनम ने राजा से कहा था कि इसे लटकाने से घर पर किसी की बुरी नहीं नहीं लगेगी। मुझे लगता है कि सोनम भी तंत्र-मंत्र पर विश्वास करती और उसने इसका प्रयोग मेरे बेटे पर भी किया।”
राजा के पिता ने बताया कि हमने राजा की हत्या के बाद इस पोटली को घर से हटा दिया। मेरे बेटे की हत्या के दोषियों को फांसी होना चाहिए। मालूम हो कि तंत्र-मंत्र करने का आरोप राजा रघुवंशी का परिवार हत्या के बाद से सोनम और उसके परिवार वालों पर लगा रहा है। वहीं राजा के भाई ने भी राजा की तेरहवीं वाले दिन उज्जैन से तंत्र क्रिया करने का आरोप लगाया था।
शक के घेरे में सोनम का भाई भी…
आपको बता दें कि राजा-सोनम रघुवंशी के गायब होने के शुरुआती दिनों में लगातार मीडिया की सुर्खियों में बना रहने वाला सोनम का भाई गोविंद भी शक के घेरे में है। अब मीडिया में भी सवाल उठ रहे हैं कि “क्या गोविंद ने अपनी बहन की साजिश पर पर्दा डालने की कोशिश की..?”
वहीं गोविंद को लेकर ”सेफ गेम” खेलने जैसी बातें भी सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि बहन सोनम के कारण गोविंद और उसके परिवार को सामाजिक बहिष्कार न झेलना पड़े, इसलिए वो राजा के परिवार के साथ खड़ा हो गया। वहीं हवाला कारोबार में भी नाम उछलने के बाद वह लगातार मीडिया में बयानबाजी करता रहा, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि वह अपनी बालाजी फर्म की जांच से संबंधित विभागों का ध्यान हटाना चाहता हो..?
वहीं राजा के परिवार ने भी गोविंद पर नार्को टेस्ट की मांग की है। गौरतलब है कि मीडिया के इस तरह के सवालों पर गोविंद का कहना है – ”यदि मुझ पर शक है तो मैं हर जांच के लिए तैयार हूं। मेरी बहन ने गलत किया है, मैं राजा के परिवार के साथ हूं..!”