दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सिक्योरिटी पर बड़ा यूटर्न किया गया है। आज केंद्र सरकार ने सीएम रेखा गुप्ता को दी गई Z कैटेगरी की CRPF सुरक्षा वापस ली गई है। सूत्रो के मुताबिक अब उनकी सुरक्षा अब दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है। CRPF सिक्योरिटी प्रदान करने के आदेश औपचारिक रूप से केंद्र की तरफ से जारी किए जाने थे, लेकिन योजना में बदलाव हुआ और आखिरकार सुरक्षा वापस लेने के आदेश जारी किए गए।
सीएम रेखा गुप्ता को Z कैटेगरी की सुरक्षा 20 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान उन पर हुए अटैक के कारण दी गई थी। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी सकरिया राजेशभाई खिमजी, जो कि एक ऑटो-रिक्शा चालक है और वो गुजरात के राजकोट का निवासी है। राजेश के साथ उसके एक दोस्त तहसीन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालाकि अभी रेखा गुप्ता पर अटैक का मकसद पूरी तरह सामने नहीं आया है। लेकिन इतना खुलासा हुआ है कि राजेश सीएम रेखा पर चाकू से हमला करने ही आया था।
रेखा गुप्ता को 20 अगस्त को सिविल लाइंस इलाके में जनसुनवाई के दौरान उन्हें मारने की सुनियोजित प्लानिंग की गई थी। आरोपी राजेशभाई खिमजी ने पुलिस पूछताछ में कबूला की वह चाकू से रेखा गुप्ता पर हमला करने ही वाला था। लेकिन सुरक्षा को देखते हुए सिविल लाइंस इलाके में ही उसने चाकू फेंक दिया था। पुलिस आरोपी के दोस्त से लगातार पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस ये भी जांच कर रही है कि हमलावर राजेशभाई खिमची ने किसी संगठन से या उसने किसी की मदद से अपना रूट प्लान किया था।