अमरनाथ यात्रा को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब इस उम्र के लोग नहीं कर पाएंगे दर्शन, सामने आई ये वजह

यदि आप अमरनाथ यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि इस दौरान आपको कुछ तय नियमों का पालन जरूर करना होगा अन्यथा आप यात्रा के दौरान नई मुसीबत में फंस सकते हैं। गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण Amarnath Yatra बीते 2 साल से स्थगित थी, लेकिन अब श्री अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू होने जा रही है। इस यात्रा को लेकर लोगों में जहां उत्साह है, वहीं स्थानीय पुलिस और प्रशासन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बीच प्रशासन ने एक नया निर्देश जारी किया है।

अमरनाथ यात्रा को लेकर नए नियम बनाए गए है, जिनके मुताबिक अब 13 साल से कम या 75 साल से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को अमरनाथ यात्रा पर जाने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अब 6 सप्ताह से अधिक की गर्भावस्था वाली महिला को यात्रा का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 1 जुलाई से हो रही है। इस बार यात्रा लंबी चलेगी। ऐसे में बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। अमरनाथ की सालाना तीर्थयात्रा के लिए पंजीकरण 17 अप्रैल से शुरू हो गया था। इस बार पुरुषोत्तम माह के कारण अमरनाथ यात्रा भी श्रावण माह के अंतिम दिन रक्षाबंधन तक चलेगी।

Also Read – Shivraj Cabinet Meeting : शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, किसानों-युवाओं समेत इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

जम्मू-कश्मीर पुलिस आगामी अमरनाथ यात्रा के बारे में एक तैयारी बैठक भी कर चुकी है। इलाके में पर्याप्त पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो चुकी है। इस बैठक में मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य और इस वर्ष यात्रा के लिए संभावित खतरों के मद्देनजर सीआरपीएफ, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के बीच एक विस्तृत चर्चा की गई। वहीं जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के लिए 2,500 से ज्यादा सचल शौचालय तैयार किए जाने की योजना है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से ज्यादातर शौचालय 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा तक जाने वाले दो प्रमुख रास्तों पर बनाए जाएंगे। लखनपुर से लेकर गुफा तक शौचालयों के प्रबंधन के लिए 1,500 लोगों को लगाया जाएगा।