टेक्नोलॉजी के इस दौर में आज हर कोई डिजिटल पैमेंट एप्स का इस्तेमाल करता है, अगर आप भी Google Pay, Paytm, PhonePe जैसे UPI ऐप चलाते है, तो आप के लिए एक बड़ी खबर है। हालही में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया NPCI ने UPI के नियमों में कुछ बड़े बदलाव किये है। NPCI देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन की सुरक्षा और स्पीड में सुधार लाने के लिए कई नए नियम लागू करने जा रहा है । बताया जा रहा है की ये नियम 1 अगस्त, 2025 से लागू हो सकते है।
UPI नियमों होंगे बड़े बदलाव :
अगर आप भी उन लोगो में से है जो अपने UPI से लिंक बैंक अकाउंट को कई चेक करते है , तो बता दे कि 1 अगस्त के बाद आप केवल एक दिन में 25 बार ही अपने अकाउंट को देख पाएंगे और केवल 50 बार तक ही अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे। पेमेंट की ट्रैकिंग करते हुए आप सिर्फ 3 बार ही ट्रांजेक्शन चेक कर पाएंगे ।
NPCI को अप्रैल और मई 2025 के बीच ट्रांजेक्शन फेल होने की कई शिकायते आ रही थी । जिसके बाद NPCI ने इस गड़बड़ी का कारण पता किया, तो ये मालूम हुआ की कई यूजर्स बार-बार बैलेंस चेक करते है और बार-बार पैमेंट स्टेटस ट्रैक करते है जिसकी वजह से सिस्टम स्लो हो जाता है। अब देखने ये है की ये नए नियम ट्रांजेक्शन कि स्पीड बढ़ाने मे कितने असरदार साबित होंगे।
UPI पेमेंट लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है , जैसे अभी यूजर्स 1 लाख रुपये तक ट्रांजेक्शन करते है वैसे ही वो आगे भी कर पाएंगे। साथ ही हेल्थ या एजुकेशन जैसी कैटेगरी के लिए यूजर्स 5 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर पाएंगे ।
इन चीजों का रखे विशेष ध्यान :
अगर आप भी सोच रहे है की इस बदलाव के चलते आपको भी बैंक के चक्कर काटना पढ़ सकता है, तो सबसे अच्छी बात यह है की किसी भी यूजर को परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है ये बदलाव UPI ऐप्स के जरिए अपने आप लागू हो जाएंगे। मोबाइल रिचार्ज के लिए पेमेंट करना हो या किसी सब्सक्रिप्शन के लिए इन चीजों में कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा।