देश में कुछ महीने के अंदर ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। दोनों पार्टियों लोकसभा चुनाव को लेकर जबरदस्त तैयारी कर रही है। वहीं अभी लोकसभा चुनाव की तारीख का कोई एलान नहीं हुआ है। वहीं सूत्रों के मुताबिक बता दे अगले गुरुवार या शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना संभव है।
वही देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का सभी लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान देश की सभी बड़ी पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारियां जोरों से शुरू कर दी है। वही जानकारी के मुताबिक बता दे सोमवार से बुधवार तक चुनाव आयोग जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे। वहीं चुनाव आयोग राज्यों में चुनाव को लेकर काफी बेफिक्र है। मगर देश के केंद्र शासित प्रदेशों को लेकर अभी भी सोच विचार किया जा रहा है।
जिसके चलते चुनाव आयोग 3 दिन के जम्मू कश्मीर दौरे पर ही वही इस दौरे के दौरान यह साफ हो जाएगा कि केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कब हो सकते हैं और बुधवार को यह दौरा समाप्त हो जाए। उसके बाद आयोग गुरुवार या शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर सकता है। जिसके बाद आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। सभी चुनावी रैली और जनसभा बंद हो जाएगी।