Moody’s की रिपोर्ट में बड़ी चेतावनी : गंभीर आर्थिक मंदी की कगार पर बढ़ रहा अमेरिका, भारत भी इससे अछूता नहीं रहेगा

Moody’s Report : Moody’s की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका एक बड़ी आर्थिक मंदी की ओर बढ़ रहा है, और एक-तिहाई से ज़्यादा अर्थव्यवस्था पहले ही संकट का सामना कर रही है। विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि – अगर हालात नहीं सुधरे, तो वैश्विक स्तर पर भी इसके असर देखने को मिल सकते हैं।

मूडीज के एनालिटिक्स के मुख्य अर्शशास्त्री मार्क जांडी का कहना है कि – राष्ट्रीय आंकड़े भले ही ठीक दिख रहे हो, लेकिन क्षेत्रीय और नौकरी से जुड़े आंकड़े गहरे कमजोर दिख रहे है।  ये चेतावनी सरकार के आकलन से बिल्कुल उलट है। जांडी के मुताबिक अमेरिका का लगभग एक-तिहाई जीडीपी उन राज्यों से आता है, जो या तो पहले से मंदी में है या इसके बहुत करीब पहुंच चुके है।

उनके मुताबिक, पिछले महीने अमेरिका में केवल 73,000 नई नौकरियां सृजित हुई, जो उम्मीद से बहुत कम है। मई और जून के आंकडे़ भी संशोधित किये गये है, जिससे तीन महीने की औसत नौकरी वृद्धि केवल 35,000 रह गई है। 400 उद्योगों में आधे से ज्यादा में नौकरियां कम हो रही है, जो इतिहास में मंदी का संकेत दे रहा है।

दुनिया और भारत पर ये होगा असर

जांडी के द्वारा जारी की गई मूडीज रिपोर्ट के अनुसार – दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के नाते अमेरिका में मंदी का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी दिखेगा। दुनियाभर के शेयर बाजारों में इससे गिरावट आ सकती है। वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में रूकावट आने से वैश्विक व्यापार और कमजोर हो सकता है।

वहीं दूसरी तरफ वैश्विक अर्थव्यवस्था  में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत देश भी अमेरिका की मंदी से अछूता नहीं रहेगा। भारत के प्रमुख निर्यात क्षेत्र, जैसे सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मास्यूटिकल्स और कपड़ा, अमेरिकी बाजार पर बहुत हद तक निर्भर है। अमेरिका में मांग घटने से इन क्षेत्रों में निर्यात कम हो सकता है, जिससे भारतीय कंपनियों की आय प्रभावित होगी।