Bigg Boss 16: MC Stan ने प्रियंका और शिव ठाकरे को हराकर ट्रॉफी जीती |

Bigg Boss 16 के विनर का एलान हो गया है। एमसी स्टैन ने कड़े मुकाबले में शिव ठाकरे को मात दी। इससे पहले कम वोट मिलने की वजह से प्रियंका चौधरी भी घर से बाहर हो गई थीं।

Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 के विजेता के नाम का ऐलान हो चुका है. 23 साल के एमसी स्टैन ने प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है. बिग बॉस के टॉप-5 में सबसे पहले शालीन भनोट बाहर हुए थे. उसके बाद अर्चना गौतम और फिर प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस हाउस से बाहर हुईं. शिव ठाकरे इस सीजन में फर्स्ट रनरप रहे.

बिग बॉस 16 के फाइनलिस्ट

एमसी स्टैन ,प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट,शिव ठाकरे, अर्चना गौतम  

MC Stan कौन है?

बिग बॉस 16 :एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है। वह पुणे के रहने वाले हैं। स्टेन ने मात्रा 12 साल की उम्र से कव्वाली गाने से शुरुआत की थी। वह मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं। एमसी स्टेन ने वैसे तो कई गाने गाए हैं, लेकिन उन्हें ‘वाटा’ गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी, जिसे यूट्यूब पर करीब 21 मिलियन व्यूज मिले थे। एमसी स्टेन को इंडिया का Tupac कहा जाता है। यदि आप रैप सॉन्ग सुनना पसंद करते हैं तो आप MC Stan को जरुर जानते होंगे MC Stan एक मशहुर रैपर और हिप-हॉप सिंगर कलाकार है. जो भारत सहित विश्व भर में अपने रैप सोंग्स की माध्यम से काफी पॉपुलर है| MC Stan उन व्यक्तियों में शामिल है जो बहुत ही छोटी उम्र में काफी बड़ी पॉपुलर हासिल कर चुके हैं , और भी कलर्स टीवी के एक रियलिटी शो बिग बॉस के 16 सीजन में नजर आ चुके हैं. MC Stan का परिवार एक मध्यवर्ती मुस्लिम परिवार है जो मुंबई से संबंध रखता है.MC Stan के परिवार की स्थिति शुरू में इतनी खराब थी कि MC Stan को शुरू में ही पढ़ाई से हाथ धोना पड़ा MC Stan का परिवार शुरू से ही MC Stan को रैप सॉन्ग कभी भी सपोर्ट नहीं किया वह हमेशा उन्हें डांटते रहते थे साथ ही उनके पड़ोसियों रिश्तेदार भी कहते थे कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है फिर भी यह फालतू के काम करता है, लेकिन MC Stan में कभी भी हार नहीं मानी और वे लगातार मेहनत करते चले गए|

एमसी स्टेन का करियर (MC Stan Career)

MC Stan शुरू से ही एक प्रभावशाली लड़की रहे हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मात्र 12 साल की उम्र से कर दी थी वह 12 साल की उम्र से कव्वाली गाया करते थे, MC Stan इतने टैलेंटेड थे उन्हें बहुत ही छोटी उम्र में सफलता प्राप्त हो गई साथ ही वे लगातार तहत भी करते चले गए |उस 12 साल की उम्र से MC Stan आज यहां तक आ चुके हैं कि वे भारत और विश्व भर के कई बड़े सिंगर के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर चुके हैं|

Bigg Boss 16 : बिग बॉस के 16वें सीजन का विनर कोई और नहीं बल्कि एमसी स्टेन हैं। रैपर ने प्रतिष्ठित ट्रॉफी और 31.80 लाख रुपये की पुरस्कार राशि जीतने के लिए बिग बॉस मराठी विजेता, शिव ठाकरे को हराया। रैपर, जो पुणे की एक झुग्गी से प्रसिद्धि के लिए उभरा, अब इंडिया की शान और रियलिटी शो का विजेता है, जहां उसने पांच सप्ताह तक लड़ाई लड़ी थी