Mumbai News : सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है। इस दौरान कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने पहुंच रहे हैं, जिससे घर का माहौल काफी भावुक हो गया है। इसी कड़ी में कंटेस्टेंट तान्या मित्तल से मिलने उनके भाई अमृतेश भी पहुंचे, जिसके बाद घर में एक बार फिर तान्या की ‘अमीरी’ को लेकर चर्चा शुरू हो गई।
घर में आते ही तान्या ने अपने भाई से दूसरे कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा की शिकायत की। उन्होंने बताया कि कैसे घर में उनकी लाइफस्टाइल और अमीर होने से जुड़ी बातों को झूठा समझा जा रहा है। इसका एक प्रोमो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तान्या अपने भाई से अपने दावों को सच साबित करने के लिए कहती नजर आ रही हैं।
शहबाज को दिया ‘हवेली’ आने का न्योता
वायरल प्रोमो में तान्या अपने भाई से कहती हैं, ‘मैं शहबाज को बुलाऊंगी और उसे बताना हमारी सोलर और जनरेटर की फैक्ट्री है। उसे सब झूठ लगता है।’ इस पर उनके भाई अमृतेश ने उन्हें समझाते हुए कहा, ‘यार तान्या किसको प्रूफ करने में लगी हो? नौ लोग और जनता में बहुत अंतर है। एक आदमी को नहीं प्रूफ करेंगे, तो क्या हो जाएगा?’
इसी बीच जब शहबाज वहां आए, तो तान्या के भाई ने उन्हें सीधे अपने घर आने का न्योता दे दिया। उन्होंने शहबाज से कहा, ‘आप हमारे यहां आमंत्रित हैं, मैं आपका टिकट करवाऊंगा। आप आना हमारी हवेली पर।’ इस बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी पुष्टि की कि उनकी जनरेटर और सोलर पैनल की फैक्ट्री वाली बात सच है।
किचन में लिफ्ट की ‘सच्चाई’
शो में तान्या पहले भी अपने घर के किचन में लिफ्ट होने का दावा कर चुकी थीं। इस बात को लेकर घर के कई सदस्यों ने हैरानी जताई थी और उनका मजाक भी बनाया था। लाइव फीड में, एक अन्य कंटेस्टेंट प्रणित मोरे ने तान्या के भाई से इस बारे में सवाल किया।
अमृतेश ने इस दावे को सच बताते हुए कहा, ‘हमारी फैमिली और घर में कई लोग हैं, जिन्हें इसकी जरूरत है। यह सब बहुत नॉर्मल है क्योंकि जब आप 3-4 फ्लोर का घर बनाते हैं तो लिफ्ट की जरूरत होती है। हमारे सभी रिश्तेदारों के घर पर है।’
यह सुनकर तान्या ने कहा कि जब उन्होंने यह बात कही थी तो सबने उन्हें रोस्ट किया था। उनके भाई ने बात खत्म करते हुए कहा, ‘हमने घर में कई साल पहले ही लगा ली थी, यह कोई बड़ी बात नहीं है।’