Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने दूसरी बार जीता ‘बिग बॉस मीटर’, गौरव खन्ना को पछाड़कर दर्शकों का दिल जीता

Mumbai News : सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, मुकाबला और भी कड़ा होता जा रहा है। घर में चल रहे ड्रामे के बीच, इस हफ्ते ‘बिग बॉस मीटर’ का खिताब तान्या मित्तल ने अपने नाम कर लिया है। यह दूसरी बार है जब तान्या ने दर्शकों के वोटों के आधार पर यह टाइटल जीता है।

इस हफ्ते ‘बिग बॉस मीटर’ की रेस में तान्या का मुकाबला गौरव खन्ना, शहबाज बदेशाह, मालती चहर और प्रणित मोरे जैसे मजबूत कंटेस्टेंट्स से था। इन सभी को पीछे छोड़ते हुए तान्या ने सबसे ज्यादा वोट हासिल किए और अपनी मजबूत फैन फॉलोइंग का सबूत दिया।
दूसरी बार जीतकर बनाया रिकॉर्ड
तान्या की यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि वह अक्सर घर के अंदर सदस्यों के निशाने पर रहती हैं। इसके बावजूद दर्शकों का भरपूर प्यार मिलना यह दिखाता है कि उनका गेम बाहर खूब पसंद किया जा रहा है। ‘बिग बॉस’ के इतिहास में ऐसे कुछ ही कंटेस्टेंट हुए हैं, जिन्होंने ‘बिग बॉस मीटर’ का खिताब दो बार जीता हो। तान्या की इस उपलब्धि ने फिनाले से पहले उनकी दावेदारी को और मजबूत कर दिया है।
फैमिली वीक में मां का इंतजार, पर आने की उम्मीद कम
एक तरफ जहां तान्या अपनी जीत का जश्न मना रही हैं, वहीं दूसरी ओर वह आने वाले फैमिली वीक को लेकर थोड़ी चिंतित भी हैं। हाल ही में एक एपिसोड के दौरान गौरव खन्ना ने उनसे पूछा कि फैमिली वीक में उनसे मिलने कौन आएगा। इस पर तान्या ने जवाब दिया कि शायद उनकी आंटी आ सकती हैं।
इस बातचीत में शहबाज ने भी उनसे पूछा कि क्या उनकी मां उनसे नाराज हैं, जो वह शो में नहीं आएंगी। तान्या ने कहा, “मुझे लगता है मेरी एक आंटी आएंगी। अगर मेरे दादाजी आएं तो और अच्छा होगा। मां भी आएंगी तो मैं खुश होंगी।” उन्होंने बताया कि उन्होंने परिवार के सदस्यों के तौर पर 3 दोस्तों और 2 रिश्तेदारों के नंबर दिए हैं, जिससे यह अनिश्चितता बनी हुई है कि उनसे मिलने असल में कौन आएगा।