Bigg Boss 19 Finale: गौरव खन्ना की जीत पर भड़कीं फरहाना भट्ट, कहा- ‘वो विनर बनने के लायक नहीं’

टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का सफर अब खत्म हो गया है। 7 दिसंबर, 2025 को हुए ग्रैंड फिनाले में ‘अनुपमा’ फेम अभिनेता गौरव खन्ना ने बाजी मार ली। सलमान खान ने गौरव खन्ना को इस सीजन का विजेता घोषित किया।

जीत के साथ ही गौरव खन्ना चमचमाती ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की प्राइज मनी अपने घर ले गए हैं। हालाकि, शो की फर्स्ट रनर-अप रहीं फरहाना भट्ट इस नतीजे से खुश नजर नहीं आ रही है।

फिनाले की रात गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही कंटेस्टेंट्स टॉप-2 में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। इनके अलावा तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और अमाल मलिक भी फाइनलिस्ट की दौड़ में शामिल थे। शो खत्म होने के बाद फरहाना भट्ट ने मीडिया से बातचीत की और गौरव की जीत पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

‘गौरव खन्ना ट्रॉफी के हकदार नहीं’

शो से बाहर आने के बाद एक मीडिया इंटरव्यू में फरहाना भट्ट ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की। इंडिया फोरम से बातचीत के दौरान उन्होंने साफ कहा कि गौरव खन्ना इस जीत के हकदार नहीं थे। फरहाना का मानना है कि गौरव ने शो में कोई खास योगदान नहीं दिया और हमेशा सेफ गेम खेला।

“देखा जाए तो गौरव खन्ना का शो में कोई कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं है। मेरे हिसाब से वे विनर बनना डिजर्व नहीं करते हैं। पता नहीं ऑडियंस किस पर्सपेक्टिव से देख रही है। उन्होंने कभी क्लियर स्टैंड नहीं लिया और हमेशा सेफ खेला है। उन्होंने अपने बिहेवियर से लोगों को नीचा दिखाया है, जिसे मैंने कई बार कॉल आउट भी किया। मुझे नहीं लगता कि वो डिजर्विंग विनर हैं।” — फरहाना भट्ट

‘उसने ट्रॉफी जीती, मैंने दिल जीते’

फिनाले के बाद लाल शिमरी गाउन में नजर आई फरहाना ने पैपराजी से भी बातचीत की। जब उनसे रनर-अप रहने और गौरव की जीत पर सवाल किया गया, तो उन्होंने शायराना अंदाज में जवाब दिया। फरहाना ने कहा कि ट्रॉफी जीतना कभी उनका मुख्य लक्ष्य नहीं था।

“मेरी ट्रॉफी पर कभी नज़र थी ही नहीं। उन्होंने ट्रॉफी जीती, मैंने दिल जीते। हमको मिटा सके वो जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है, जमाने से हम नहीं।” — फरहाना भट्ट

कितनी रही फरहाना की कमाई?

भले ही फरहाना भट्ट ट्रॉफी जीतने से चूक गईं, लेकिन शो से उन्होंने अच्छी कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में अपने आक्रामक स्वभाव के लिए चर्चा में रहीं फरहाना ने हर हफ्ते 1 से 3 लाख रुपये चार्ज किए थे। डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘बिग बॉस 19’ के सफर से फरहाना भट्ट की कुल कमाई लगभग 45 लाख रुपये रही है।

गौरतलब है कि इस सीजन में कुल 18 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट ने इन सभी को पछाड़ते हुए आखिरी पड़ाव तक का सफर तय किया। अब शो खत्म होने के बाद भी दोनों के बीच की तनातनी बयानों के जरिए बाहर आ रही है।