बिहार : सीतामढ़ी में बनेगा भव्य सीता मंदिर, सरकार ने दी 12 एकड़ ज़मीन

बिहार : नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में रामायण रिसर्च काउंसिल ने मां सीताजी के प्रकट स्थल सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रेस वार्ता की। इसमें बताया गया कि सीतामढ़ी में मां सीता का बड़ा मंदिर बनाने की योजना है और बिहार सरकार ने इस काम के लिए काउंसिल को 12 एकड़ ज़मीन दी है। काउंसिल के स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने सरकार का धन्यवाद किया।

मां सीता का भव्य मंदिर कहां बनेगा?

स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि मां सीताजी का प्रकट स्थल और मंदिर का स्थान अलग है। सीतामढ़ी में जो जगह चुनी गई है, वह प्रकट स्थल से लगभग 4 किलोमीटर दूर है। इस जगह को श्रीरामजानकी स्थान कहा जाता है, जो एक पुराना और पवित्र मठ है। काउंसिल लंबे समय से इसे ठीक करने और मंदिर बनाने की कोशिश कर रही थी। इस प्रेस वार्ता में कई संत और धर्मगुरु शामिल थे। उन्होंने बताया कि सीतामढ़ी को एक तीर्थ स्थल बनाया जाएगा, जहां 108 फीट ऊंची श्रीहनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित होगी।

राम मंदिर की तरह भव्य मां सीता का बनेगा

जूना अखाड़े के स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि जैसे अयोध्या में राम मंदिर है, वैसे ही सीतामढ़ी में भी मां सीता का मंदिर बनाया जाएगा। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि मंदिर के साथ मां सीता की शिक्षा भी प्रचारित होगी। सांसद देवेशचंद्र ठाकुर ने इसे गर्व की बात बताया।

भूमि पूजा प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से होगी

काउंसिल के महासचिव कुमार सुशांत ने बताया कि मंदिर की भूमि पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी। काउंसिल 51 शक्तिपीठों से मिट्टी और ज्योत लाकर मां सीता की स्थापना करेगी। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग और अधिकारी शामिल हुए और मंदिर निर्माण के लिए मदद का वादा किया।