Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर पूरे देश में उत्सुकता बनी हुई है। शुक्रवार सुबह शुरू हुई मतगणना के शुरुआती रुझानों ने चुनावी तस्वीर को काफी दिलचस्प बना दिया है। इस बार के चुनाव में राजनीति के दिग्गजों के साथ-साथ कई भोजपुरी सितारे भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिन पर सबकी नजरें टिकी हैं।
इनमें सबसे अहम नाम लोकगायिका मैथिली ठाकुर और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रही हैं। वहीं, सारण जिले की छपरा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव फिलहाल पीछे चल रहे हैं।
अलीनगर में मैथिली की मेहनत रंग लाई?
लोकगायिका मैथिली ठाकुर अपनी गायकी से बिहार में घर-घर में पहचानी जाती हैं। जब उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो उनके प्रशंसक काफी उत्साहित थे। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी और गांव-गांव जाकर लोगों से वोट मांगे थे।
अब शुरुआती रुझानों में उनकी बढ़त को देखकर लग रहा है कि उनकी मेहनत रंग ला रही है। अपनी बढ़त पर मैथिली ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि – “मेरा सफल होना दिख रहा है।”
25 साल की मैथिली अगर यह चुनाव जीतती हैं, तो वह बिहार की सबसे युवा विधायकों में से एक हो सकती हैं। उनका मुकाबला इस सीट पर मौजूदा विधायक से है, जिससे यह लड़ाई और भी रोचक हो गई है।
छपरा में खेसारी को शुरुआती झटका
दूसरी ओर, भोजपुरी सिनेमा के ‘ट्रेंडिंग स्टार’ कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव के लिए शुरुआती रुझान निराशाजनक हैं। वह RJD के टिकट पर प्रतिष्ठित छपरा सीट से मैदान में थे। खेसारी ने भी अपने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और उनकी रैलियों में भारी भीड़ उमड़ रही थी। इसके बावजूद, मतगणना के पहले कुछ घंटों में वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से पिछड़ते नजर आ रहे हैं।
इस चुनाव में सिर्फ मैथिली और खेसारी ही नहीं, बल्कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह और गायक रितेश पांडे जैसे कई अन्य चेहरे भी अलग-अलग सीटों से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सितारों की मौजूदगी ने बिहार चुनाव में ग्लैमर का तड़का लगाया है।
हालांकि, यह सिर्फ शुरुआती रुझान हैं और अंतिम नतीजों के लिए अभी इंतजार करना होगा। देखना यह होगा कि प्रशंसकों का प्यार वोटों में कितना तब्दील होता है और कौन सा सितारा सियासत की पिच पर बाजी मारता है।