बिहार महिला रोजगार योजना: नीतीश सरकार ने 10 लाख महिलाओं के खाते में भेजे 10-10 हजार रुपये!

Bihar News :  बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत पांचवीं किस्त जारी कर दी है। एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उन्होंने 10 लाख लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10-10 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की। इस बार डिजिटल माध्यम (डीबीटी) से कुल 1000 करोड़ रुपये महिला स्वरोजगार के लिए भेजे गए हैं।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें। सरकार के अनुसार, इस राशि से बड़ी संख्या में महिलाओं ने छोटे स्तर पर अपना काम भी शुरू कर दिया है।

अब तक 1.46 करोड़ महिलाओं तक पहुंची मदद

इस पांचवीं किस्त के साथ ही, योजना के तहत अब तक राज्य की 1 करोड़ 46 लाख 57 हजार से अधिक महिलाओं को सीधा लाभ मिल चुका है। सरकार ने सितंबर में योजना की शुरुआत के बाद से कुल 15,600 करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किए हैं। इससे पहले 26 सितंबर, 3 अक्टूबर, 6 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को भी किस्तों में राशि जारी की गई थी।

तकनीकी खामी के कारण 9 लाख आवेदन लंबित

हालांकि, सभी आवेदनकर्ताओं तक राशि नहीं पहुंच सकी है। सरकार ने बताया कि करीब 9 लाख 27 हजार 559 लाभार्थियों के आवेदन में कुछ तकनीकी त्रुटियां पाई गई हैं। इन खामियों के कारण फिलहाल उनका भुगतान रुका हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि इन त्रुटियों को जल्द से जल्द ठीक किया जा रहा है और सुधार होते ही राशि उनके खातों में भेज दी जाएगी।

आवेदन के लिए अब भी खुले हैं दरवाजे

सरकार ने स्पष्ट किया है कि योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी भी जारी है। शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों की महिलाएं सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। योजना की सफलता को देखते हुए जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पटना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिससे राज्य भर के सभी प्रखंडों से लगभग 80 लाख ‘जीविका दीदियां’ ऑनलाइन जुड़ीं। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।