Bihar Politics Live: नीतीश ने 128 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा, एनडीए विधायकों के दल की बैठक जारी

Bihar Politics Live Update: आज बिहार की राजनीति में उथल-पुथल है। नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी और उनके सहयोगियों के साथ मिलकर राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया है। इसके पश्चात्, उन्होंने भाजपा का समर्थन पत्र देकर सरकार बनाने की बात कही है। मिली जानकारी के अनुसार नीतीश आज शाम 5 बजे फिर CM पद की शपथ ले सकते है।

बता दे कि, नीतीश कुमार ने बिहार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को 128 विधायकों के समर्थन पत्र सौंपे। इसमें जेडीयू के 45, भाजपा के 78, हिंदुस्तान अवामा मोर्चा (हम) के 4 और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन शामिल है। इसके पहले, नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा देने का फैसला किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि राजद गठबंधन में सहयोग ठीक नहीं चल रहा था। पटना में भाजपा की बैठक में विधायक दल के नेता के रूप में सम्राट चौधरी और उपनेता के रूप में विजय सिन्हा का चयन किया गया है। भाजपा विधायकों ने समर्थन पत्र लेकर नीतीश के आवास पर पहुंचा, जहां एनडीए विधायकों के दल की बैठक जारी है।