Kids Head Stuck In Window Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक 7 साल का मासूम बच्चा स्कूल की खिड़की में फंसा हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल बंद होने के बाद भी शिक्षक बच्चे को क्लासरूम में ही बंद करके चले गए।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना बिहार के कटिहार जिले के ताजगंज फसिया वॉर्ड नं. 45 की एक प्राथमिक स्कूल की है। मंगलवार को गौरव कुमार नाम का तीसरी क्लास का छात्र स्कूल में सो गया था। जब स्कूल छुट्टी के बाद सब चले गए, तो वह बच्चा क्लासरूम में ही बंद रह गया। उठने के बाद दरवाजा बंद देखकर वह खिड़की से निकलने की कोशिश करने लगा, तभी उसका गला खिड़की में फंस गया।
बिहार के सरकारी स्कूल में नींद में सोते बच्चों को वर्ग कक्ष में बंद कर ताला मारकर घर चले गए सभी शिक्षक, जब बच्चे की नींद खुली खुद को अकेला पा घबराकर निकलने की कोशिश में बच्चे ने खिड़की में फंसा ली गर्दन ये कटिहार नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ताजगंज फसिया का है मामला… pic.twitter.com/10PRaNIH3g
— शिक्षा सुधार रोजगार (@BIHAR39) July 30, 2025
बच्चों ने बचाई जान
शुक्र है कि स्कूल के पास कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। गौरव की चीख सुनकर वे अंदर आए। उन्होंने गांववालों को बुलाया। दरवाजा तोड़ा गया और करीब एक घंटे बाद गौरव को बचाया गया।
कहां से आया वीडियो?
यह वीडियो @BIHAR39 एक्स (Twitter) अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में बच्चे का गला खिड़की में अटका हुआ साफ दिख रहा है, जिसे देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। अब सवाल उठ रहे हैं कि स्कूल प्रशासन की इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई? क्या बच्चों को गिनकर छोड़ना जरूरी नहीं था? अगर वक्त रहते बच्चे और गांववाले नहीं आते, तो क्या होता?