बिहार की सबसे युवा विधायक मैथिली ठाकुर बोलीं- ‘अब हर दिन काम करना है’

Bihar Politics : बिहार की राजनीति में एक नया और युवा चेहरा बनकर उभरीं लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने विधायक बनने के बाद अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट कर दिया है। नवनिर्वाचित विधायक ने कहा है कि वह अब बिना कोई छुट्टी लिए जनता के लिए हर दिन काम करेंगी।

पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक दल की बैठक में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। मैथिली ने इसे अपने लिए एक बिल्कुल नया अनुभव बताया और कहा कि सबसे कम उम्र की विधायक होने के कारण उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।

“मेरे लिए ये बिल्कुल नया अनुभव है। विधानसभा में मैं सबसे छोटी हूं, लेकिन इससे जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। अब बिना छुट्टी मारे काम करना है, हर एक दिन काम करना है। अब हम विकास की प्रगति पर तेजी से बढ़ने वाले हैं।” — मैथिली ठाकुर, विधायक

उन्होंने यह भी जोड़ा कि जीत के बाद लोग उनका प्यार से स्वागत कर रहे हैं और उनके काम का समर्थन भी कर रहे हैं, जिससे उनका उत्साह दोगुना हो गया है।

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को मिली अहम जिम्मेदारी

इसी बैठक में बिहार बीजेपी ने अपने विधायक दल के नेतृत्व का भी चुनाव किया। पार्टी ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना है। इस फैसले के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि दोनों नेता उपमुख्यमंत्री के तौर पर अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।

बैठक के बाद बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने इस फैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा, “सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया, जबकि विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना गया है। बीजेपी की तरफ से ये दोनों नेता हिट हैं और फिट भी हैं। ये जीत का चौका है।”