Naxal blast, 8 जवान शहीद…ड्राइवर भी मरा

स्वतंत्र समय, बीजापुर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार को जवानों को लेकर जा रहे वाहन को ब्लास्ट ( Naxal blast ) कर उड़ा दिया। हमले में दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए। एक ड्राइवर की भी मौत हुई है। आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रही थी।

बेली गांव के पास नक्सलियों ने आईईडी Naxal blast किया

सोमवार दोपहर करीब सवा 2 बजे बीजापुर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने आईइडी ब्लास्ट ( Naxal blast ) किया। धमाका इतना जोरदार था कि सडक़ पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के कुछ पार्ट्स 30 फीट दूर एक पेड़ पर 25 फीट ऊंचाई पर मिले। ब्लास्ट के बाद वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी कई फीट ऊपर उछली और नीचे गिरकर मलबे में बदल गई।

जल्द छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा होगा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा- आज आईइडी विस्फोट में हमारे 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए हैं। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। जिस तरह से लगातार नक्सलियों को परास्त किया जा रहा है, उससे वे हताश हैं और ऐसी कायराना हरकतें कर रहे हैं। जल्द छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा होगा और यहां शांति बहाल होगी।