स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर नगर निगम के शहर के कुएं बावड़ी तथा तालाबों के सौन्दर्यीकरण अभियान में शहर की प्यास बुझाने वाले 140 साल पुराने बिलावली तालाब ( Bilawali Pond ) को सौन्दर्यीकरण करने का कार्य जल्द ही शुरु होने वाला है। बिलावली मिशन के तहत नगर निगम पूरा प्लान तैयार कर चुका है। बिलावली को रमणीय स्थल के रुप में विकसित किया जाएगा ताकि शहरवासियों को एक नया पिकनिक स्पॉट मिल सके।
Bilawali Pond का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण
महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में खंडवा रोड स्थित बिलावली तालाब ( Bilawali Pond ) का सर्वांगीण विकास नगर पालिक निगम इंदौर द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। जलशक्ति मिशन की गाइड लाइन अनुसार जलस्तर के दृष्टिगत अधिक से अधिक वर्षा रितु के जल का संरक्षण किए जाने कुएं, बावड़ी, लाबों का जीर्णोद्धार व सौंदयोंकरण के क्रम के निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं में तालाबों का जीर्णोद्धार व सौदयीकरण किया जा रहा है।
तालाब में बारिश के दौरान होता रहेगा जलभराव
अगुरु-20 परियोजना के अंतर्गत छोटा रबिलावली व लिंबोदी तालाब का गोद्धार व सौदीकरण की योजना स्वीकृत श्री है। स्योकृत योजना के अंतर्गत बिलावली तालाब में बंड की स्टोन पिचिंग, ईको फ्रेंडली सका निर्माण, रेलिंग का निर्माण, फुटपाथ पर लगने का कार्य, राऊ बिलावली चेनल की कांक्रोटिंग, पाइयोराइड ट्रीटमेंट, बंड की चेनलिंक, जाली लगाना व ड्रॉप इरिगेशन सिस्टम की स्थापना का कार्य उक्त योजना में प्रावधानित है। उक्त कार्यों से तालाब का संरक्षण व बारिश में जलभराव \होता रहेगा।
जन भागीदारी के आधार पर वॉटर स्पोर्ट्स हब बनाने की प्लानिंग
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपना व्यापक दृष्टिकोण रखते हुए इंदौर शहर के नागरिकों व इंदौर शहर में आने वाले नागरिकों के लिए एक विशेष सौगात वॉटर स्पोर्ट्स हब देने का ध्येय रखा है, जिसके अंतर्गत बोट क्लब की स्थापना, म्युजिकल फाउंटेन, बोट हाउस की स्थापना, लेक साइड रेस्टोरेंट की स्थापना की जाएगी। वॉटर स्पोर्ट्स क्लब के अंतर्गत पैडल बोट, सेलिंग, क्याकिंग, वॉटरक्रॉफ्ट व्हीकल, जैसे जेटस्की, पीडब्ल्यूसी इत्यादि एक्टिविटी की स्थापना की जाना प्रस्तावित है। उक्त योजना का क्रियान्वयन जन भागीदारिता के आधार पर किया जाना है, जिसमें उक्त सभी निर्माण कार्य व संचालन-संधारण पीपीपी मॉडल पर कार्य करने वाली एजेंसी को ही वहन करना है, उक्त ऐवज में निगम को प्रतिवर्ष फिक्स प्रिमियम व उक्त एक्टिविटिज पर आय की शेरिंग भी की जाना है। वॉटर स्पोर्ट्स हब बनने से राज्य व राष्ट्रीय स्तर की एक्टिविटिज भी संचालित हो सकेगी। उक्त कार्य से निगम को आय के साथ शहर के नागरिकों को एक नया रमणीय स्थल मिलने जा रहा है।