बीना जीआरपी पुलिस ने शातिर चोर आरोपी को धर दबोचा

लूट और चोरी के आरोपी से जीआरपी पुलिस ने मोबाइल एवं 17 हजार रुपए किए बरामद

राजेश बबेले/बीना – बीना जीआरपी पुलिस ने एक साथ चोर आरोपी को धर दबोचा शातिर चोर बड़े ही चतुराई से घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाता था लेकिन इस बार जीआरपी पुलिस की निगाहों से नहीं बच सका और पुलिस के हत्थे चढ़ गया ।
जीआरपी थाना से मिली जानकारी अनुसार फरियादी गोविन्द पिता मुन्ना लाल निवासी सुभाष नगर सागर ने 13 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 मार्च की रात्रि में शालिमार भुज एक्स में सागर से बीना आए । इसके बाद वह बीना से पूना का टिकट लेकर प्लेटफार्म न . 3 पर खड़े थे ।

जहां पर एक 24-25 साल का एक युवक आया , फरियादी से बात करते हुए बोला कि कहा जाओगे उन्होंने बताया कि वह पूना जाएंगे । हुए उसने कहा कि अभी ट्रेन को टाईम है और चाय पीकर आते हैं । अधेरे का फायदा उठाकर फरियादी की शर्ट की जेब में रखा मोबाईल धक्का देकर छीन कर करते भाग गया ।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया । मामला लूट का जी.आर.पी. थाना बीना आपका स्वागत करता है नई 97585127434 श्री . आर . पी . चाला . प्लेटो के के होने से थाना प्रभारी एमपी ठक्कर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पृथक पृथक टीम बनाकर आरोपी की तलाश की गई । जिसमें रेलवे स्टेशन के सीसीटीव्ही कैमरे चेक किए गए । कार्यवाही कार्यवाही फलस्वरूप आरोपी भानू ठाकुर पिता स्व . मनमोहन सिंह ( 24 ) निवासी शिव टाकीज के पीछे बिलगैया वार्ड बीना को गिरफ्तार कर फरियादी का लूटा गया मोबाइल व नगदी सहित कुल 17 हजार का माल जप्त किया गया । आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाना विदिशा में चोरी , सिटी थाना बीना में मारपीट करने अपराध दर्ज है । आरोपी पर जीआरपी थाना विदिशा में धारा 379 का मामला दर्ज है । बीना थाने में धारा 323 , 294 , 506 , 34 का मामला दर्ज है ।
शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में इन सब की रही महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी एमपी ठक्कर के नेतृत्व में उप निरीक्षक एसके अहिरवार , प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह , आरक्षक लवकुश सिंह ,सौरभ श्रीवास्तव , सचिन श्रीवास्तव , राकेश नरवरिया , नीरज वाजपेई , रिषी दांगी की भूमिका सराहनीय रही ।