नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव की एक और अनोखी पहल कबाड़ की जुगाड़ से बनी चिड़िया
राजेश बबेले /बिना – सागर गेट पर 3 आर चिड़िया बनी आकर्षण का केंद्र ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुरेखा जाटव द्वारा बीना नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हर एक दिन तरह-तरह की कोशिश की जा रही है नगर पालिका सीएमओ आए दिन बीना को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए दिन और रात जी जान से मेहनत कर रही हैं
गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत सागर गेट नगर पालिका द्वारा निर्मित 3आर चिड़िया बनाकर तैयार कि गई इस चिड़िया को बनाने में किसी प्रकार से कोई खर्च नही लगा नगर पालिका ने कबाड़ से जुगाड से वेस्ट मटेरियल का प्रयोग कर तैयार की गई चिड़िया सड़क से गुजरने वाले यात्रियों व आम जनता यहां कुछ नया देख रुक कर सेल्फी फोटो का प्रयोग करते हैं बीना इटावा की सुंदरता का प्रतिक बनाने का कुछ नया प्रयास है। नगर वासियों ने इस आकर्षक चिड़िया को देखकर नगरपालिका की भरपूर सराहना की।
नगर पालिका अधिकारी सुरेखा जाटव ने बताया कि नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने में नगर वासियों का भी सहयोग मिलते रहना चाहिए ।