महापौर के बेटे के समर्थन में उतरी BJP, विजयवर्गीय बोले- “राजनीतिक मोहरा बनाना निंदनीय और अमानवीय”

Indore News : इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र भार्गव को लेकर सियासत में घमासान गहराता ही जा रहा है। नतीजन भाजपा अब खुद महापौर के बेटे के बचाव में खुलकर सामने आई है। महापौर के बेटे संघमित्र भार्गव का भाषण ना केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रहा है।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी महापौर के बेटे की तारीफ की, हालाकि इस तारीफ के पीछे राजनीतिक संकेतों पर भी सवाल उठ रहे है। जिसे देखते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर संघमित्र भार्गव का समर्थन करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।  

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा – वाद विवाद का उद्देश्य यही होता है कि कोई पक्ष में बोले और कोई विपक्ष में। संघमित्र ने केवल विपक्ष की भूमिका निभाते हुए अपनी वाक-कला का परिचय दिया। जैसे कि रंगमंच पर अभिनेता नायक और खलनायक दोनों की भूमिका निभाता है, वैसे ही इसे कला की अभिव्यक्ति माना जाना चाहिए। इसे राजनीतिक मोहरा बनाना निंदनीय और अमानवीय है।

आगे मंत्री विजयवर्गीय ने लिखा कि – आशुतोष राणा जी इंदौर में कल आयोजित होने वाले हमारे राम नाटक में रावण की भूमिका निभा रहे है। क्या इससे वे सचमुच रावण हो गए? नहीं, ये तो केवल कला की अभिव्यक्ति है। संघमित्र को केवल इसलिए ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि वे महापौर के बेटे है।

वहीं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतु जिराती ने भी एक्स पर पोस्ट लिखकर महापौर के बेटे का समर्थन किया है।  उन्होने लिखा कि – यह न केवल अन्याय पूर्ण है, बल्कि एक उज्जवल भविष्य की ओर युवा की प्रतिभा को तोड़ने का प्रयास भी है और हमारे समाज की सोच पर भी गहरा प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।