भाजपा में जाने वालों को पार्टी में अब शामिल नहीं करेगी Congress

स्वतंत्र समय, भोपाल

कांग्रेस ( Congress  ) ने मांग की है कि एमपी में अडाणी के जो भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उसकी जांच कराई जाए। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को देश का सारा धन दिया जा रहा है। यह बात अब साबित होने लगी। जिस तरह से अडाणी का शेयर बढ़ा है और जनता को भ्रमित किया गया है उसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रवक्ता अडाणी प्रवक्ता के तौर पर काम कर रहे हैं।

Congress प्रदेश कार्य समिति की बैठक 

कांग्रेस ( Congress ) की प्रदेश कार्य समिति की बैठक शामिल होने आए प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि बिजली कंपनियों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। अधिकारियों ने कब कितना पैसा लिया है, इसका खुलासा एफबीआई ने किया है। अदाणी और मोदी सरकार का चोली दमन का रिश्ता है। सारे फायदे वाले काम अडाणी और उनके सहयोगियों को दिए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रक्षा संबंधी सौदे से जुड़े काम हो या मुंबई के धारावी में एक लाख करोड़ की जमीन। देश के सारे बड़े काम अडाणी को दिए जा रहे है। इतने बड़े मामले सामने आने के बाद ही ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। कांग्रेस के मुश्किल वक्त में जो नेता फायदा पाने के लिए भाजपा में चले गए, उन्हें अब दोबारा कांग्रेस में शामिल नहीं किया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष सिंघार की कुर्सी हटाए जाने पर बवाल

प्रदेश कार्य समिति की बैठक के दूसरे दिन प्रदेश के सभी जिलों से आए पदाधिकारी और नवनियुक्त कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान बीच बैठक से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी हटाए जाने और बैठक के बीच से प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के बाहर जाने पर बवाल मच गया। भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने इस मामले पर तंज कसते हुए कहा- जीतू के लिए पार्टी और सिंघार के लिए कुर्सी गई तेल लेने। बैठक के पहले दिन पटवारी भावुक हो गए थे। उन्होंने भरी आंखों से पार्टी के सीनियर नेताओं से अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए सहयोग मांगा था।