तीन चुनाव जोड़कर भी भाजपा के बराबर नहीं पहुंचेगी कांग्रेसः Jyotiraditya Scindia

स्वतंत्र समय, भोपाल

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को तीखा जवाब देते हुए कहा है कि कांग्रेस तीन चुनावों की सीटें जोड़ ले, तो भी भाजपा के बराबर नहीं पहुंच सकती। खडग़े जी करें भी क्या, समय-समय पर उनके ऊपर दबाव आता रहता है। इसलिए वे कुछ भी कह देते हैं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया के सवालों के जवाब में यह बात कही। खडग़े ने लोकसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद बयान दिया था कि एनडीए सरकार गलती से बन गई है और यह जल्द ही गिर जाएगी।

Jyotiraditya Scindia ने कहा खड़गे जी कुछ भी बोलते रहते हैं

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) ने कहा कि 2014, 2019 और 2024 चुनावों जितनी सीटें कांग्रेस को मिली हैं, उन सभी को जोड़कर भी भाजपा की बराबरी नहीं कर सकती है कांग्रेस। उन्होंने कहाकि खड़गे जी को कुछ तो करके दिखाना ही है तो कुछ भी बोलते रहते हैं। सिंधिया ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प साकार करेंगे। हम यह संकल्प लेते हैं कि जो मध्य प्रदेश की जनता ने 29 सांसदों को आशीर्वाद दिया है, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे तन-मन से हर क्षण काम कर संकल्प को पूरा करेंगे। अपने विभाग की प्राथमिकता से संबंधित सवाल के जवाब में दूरसंचार मंत्री सिंधिया ने कहाकि मैं सोच-समझकर रोडमैप तैयार करता हूं। मैं उन नेताओं में से नहीं हूं जो विभाग को समझे बगैर कामकाज को लेकर टिप्पणी कर देते हैं। मैं एक सप्ताह बाद सब कुछ समझकर अपने मंत्रालय की प्राथमिकताएं तय करुंगा।