जिले के नाम पर BJP सरकार ने पांढुर्णा को सिर्फ ठगा है: Nakulnath

स्वतंत्र समय, पांढुर्णा

मंगलवार को कांग्रेस द्वारा छिंदवाड़ा पांढुर्णा लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद नकुलनाथ (Nakulnath) लोकसभा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद अपनी पहली सभा पांढुर्णा जिले के ग्राम मारूड में ली इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मान कमलनाथ जी भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। दोनों ने कांग्रेस शासनकाल में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए भाजपा पर जमकर आरोप लगाए। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और युवा सांसद नकुलनाथ पांढुर्णा जिले के दौरे पर थे जहां उन्होंने ग्राम मारूड और बडचिचोली में दो जनसभाओ को संबोधित किया। स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों ही वरिष्ठ नेताओं का आत्मीय स्वागत किया। कृषि सिंचाई हेतु मारुड के समीप घोगरी डेम व कोलीखपा डेम बनाने की गुहार लगाई।

Nakulnath ने कहा भाजपा सरकार ने केवल ठगा

अपने संबोधन में लोकसभा क्षेत्र के युवा सांसद नकुलनाथ ( Nakulnath ) ने कहा की पांढुर्णा को जिला बनाकर भाजपा सरकार ने केवल ठगा है। राज्य सरकार ने इस बजट में नए पांढुर्णा जिले को कोई राशि आवंटित नहीं की। केवल एसपी और कलेक्टर बैठाने से कोई जिला नहीं बनता, यहां जिले की पूरी संरचना और मूलभूत विकास कार्य करने होते हैं जो अब तक प्रदेश भाजपा सरकार ने शुरू नहीं किए हैं। हाल ही में पांढुर्णा जिले में हुई ओलावृष्टि में प्रशासन के द्वारा कोई व्यापक सर्वे नहीं कराया गया और ना ही पीडि़त किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया गया है, यह पांढुर्णा वासीयो के साथ सरासर अन्याय है।

आदिवासियों पर बढ़ा उत्पीड़न

सांसद नकुलनाथ ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की भाजपा राज में ही आदिवासियों पर अत्याचार बड़े हैं। मणिपुर और अन्य राज्यों में कई बड़ी गंभीर घटनाएं इन आदिवासियों के खिलाफ बढ़ चुकी है। वही मध्य प्रदेश में भी जगह-जगह आदिवासी समाज के भोले भाले लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं, जिसे भाजपा सरकार रोक नहीं पा रही है और ना ही उन्हें न्याय दे पा रही है। विधानसभा चुनाव के पहले लाडली बहना योजना को लेकर बड़े-बड़े दावे और वादे किए गए थे लेकिन बाद में वादा करने वाले मामा को ही भाजपा ने हटा दिया। 1000 से शुरू करके इस योजना में अधिकतम 3000 देने का वादा करने वाली भाजपा लोकसभा चुनाव के पहले भी अधिकतम राशि देने का यह वादा पूरा नहीं कर पा रही है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव होते ही यह योजना भी अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं की तरह बंद कर दी जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे गर्व है कि मैं इस छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूं और यह मेरी पहचान भी है। मैं कोई वादा नहीं करता सिर्फ काम करने में विश्वास रखता हूं, पांढुर्णा से गुजरने वाला फोरलेन और कई ऐसे विकास कार्य इसका उदाहरण है। मैंने अपनी पूरी जवानी आप लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दी, आप सच्चाई का साथ दीजिए अंतिम सांस तक आपका और मेरा साथ सदैव रहेगा । आपसे मेरा पारिवारिक रिश्ता है ना कि राजनीतिक। भाजपा सरकार विकास की बात करती है छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र इस बात का गवाह है कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।
यहां कई स्कूल कॉलेज शुरू हुई और सबसे ज्यादा ट्रेनिंग सेंटर छिंदवाड़ा में ही स्थापित हुए हैं। प्रदेश में सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया था जिसका सर्वाधिक लाभ छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के 80000 किसानों को मिला था। भाजपा नेता केवल कोरी घोषणा करते हैं लेकिन हम सिर्फ काम करना जानते हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश झलके, विधायक निलेश उईके, पूर्व विधायक जतन उईके, जनपद अध्यक्ष लतासिंह तुमड़ाम, जनपद उपाध्यक्ष भीमराव वालके, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वास काबे और श्रीकांत महाजन सहित ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदाबाई धूमाल मौजूद रही।