स्वतंत्र समय, इंदौर
मध्य प्रदेश में लोकसभा ( Lok Sabha ) चुनाव को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) ने एक बार फिर से सबको चौंका दिया है। उनका वीडियो वायरल हुआ है। कह रहे हैं कि मैंने सुना है कि शंकर लालवानी जी का टिकट कट गया है। उड़ते-उड़ते यह बात भी सुनी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र चाहते हैं कि किसी महिला को टिकट मिले।
शक्ति वंदन कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय बोले
कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उनका बयान सुनते ही महिलाओं ने जमकर ठहाका लगाया। इस दौरान एक महिला नेत्री के नाम का जिक्र भी कर गए। अपनी बात को फिर दोहराया कि लालवानी जी का लोकसभा ( Lok Sabha ) टिकट इसलिए काटा है क्योंकि किसी महिला को टिकट देने की तैयारी है। फिर अपनी बात संभाल ली, बोले कि मुझे पता नहीं है। प्रधानमंत्री का कहना है कि किसी महिला को लड़ाओ । इसी बीच मंच से कहा कि कविता यादव तैयार हैं। फिर उन्होंने वहां बैठी महिलाओं से पूछा कि यदि प्रधानमंत्री ने पूछ लिया कि किसे चुनाव लडऩा है ? तो इस पर वहां बैठी हुई अधिकतम महिलाओं ने कहा हम तैयार हैं। आगे भी विजयवर्गीय ने कहा कि इतनी सारी महिलाएं तैयार हैं। वे लोकसभा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो हम क्या करेंगे । पूर्व आईडीए अध्यक्ष से कहा कि…क्यों जयपाल जी आपने तो आईडीए छोड़ दिया। आप कुकिंग क्लास ज्वाइन कर लो। कैलाश ने यह सभी बातें मंच से हंसते-हंसते कही हैं। अब समझना मुश्किल है कि मजाक में असली बात कह गए या सिर्फ मजे ले रहे थे। इस मौके पर विधायक रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पूर्व आइडिया अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा भी मौजूद थे।
3 दिन पहले भी कहा था-दिल्ली से तय होगा टिकट
लोकसभा ( Lok Sabha ) सीटों के लिए इंदौर का नाम होल्ड होने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तीन दिन पहले भी कहा था कि इंदौर के टिकट का फैसला दिल्ली से होगा। 15 साल पहले कैलाश ने भी इंदौर लोकसभा सीट से टिकट मांगा था। तब सांसद सुमित्रा महाजन की उम्मीदवारी का खुलकर विरोध किया था, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद उन्होंने दावेदारी नहीं की। मध्य प्रदेश में भाजपा ने 29 में से 24 सीटों के प्रत्याशी तय कर दिए हैं। इंदौर सहित पांच सीट होल्ड पर हैं। इन में इंदौर सहित छिंदवाड़ा, बालाघाट धार शामिल है।
इंदौर लोकसभा सीट महिला होल्ड
इंदौर लोकसभा ( Lok Sabha ) सीट पर 1981 से महिला का होल्ड है। सुमित्रा महाजन यानी ताई 1981 में लोकसभा का चुनाव पहली बार लड़ीं। तब से 2014 तक लोकसभा का एक भी चुनाव नहीं हारीं। वह आठ बार सांसद रहीं। ऐसा करने वाली पहली महिला सांसद है। वही अकेली ऐसी सांसद भी है जो कभी लोकसभा चुनाव नहीं हारी। 2019 में शंकर लालवानी को टिकट दिया गया। यदि इस बार एक बार फिर महिला को टिकट मिला तो इंदौर लोकसभा सीट पर यह एक रिकॉर्ड होगा।