BJP नेता चौधरी ने फर्जी वीडियो की शिकायत की, पकड़े जाएंगे आरोपी

इंदौर के समाजसेवी एवं व्यवसायी अक्षत चौधरी ने एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच, इंदौर को एक गंभीर शिकायत सौंपी है। शिकायत में उन्होंने बताया कि ‘लगी मिर्ची’ नामक इंस्टाग्राम चैनल और उसके संचालक हेमंत मालवीय ने उनकी फोटो और वीडियो को एआई तकनीक से गलत तरीके से एडिट कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया, जिससे उनकी व्यक्तिगत और सामाजिक प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुँचा है।

एआई से बनाए गए फर्जी वीडियो और फोटो का आरोप

शिकायत के अनुसार, आरोपी ने एआई तकनीक का दुरुपयोग करते हुए अक्षत चौधरी को एक फर्जी और आपत्तिजनक माहौल में दिखाया। उन्हें ऐसे दृश्यों में प्रस्तुत किया गया जहाँ वे कथित तौर पर अनुचित गतिविधियों में शामिल दिखाई दे रहे हैं। चौधरी के अनुसार, ये सभी सामग्री पूरी तरह झूठी, मनगढ़ंत और उनकी छवि खराब करने के उद्देश्य से बनाई गई है।

पूर्व में भी ब्लैकमेलिंग के मामले उजागर

अक्षत चौधरी ने यह भी बताया कि हेमंत मालवीय के खिलाफ पहले से ही ब्लैकमेलिंग और फर्जी कंटेंट तैयार कर लोगों को बदनाम करने के कई मामले दर्ज हैं। यहां तक कि एक प्रकरण में उसे सजा भी मिल चुकी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि मालवीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पैसों की उगाही और लोगों पर दबाव बनाने के लिए करता रहा है, जिससे वह साइबर अपराधों में कुख्यात हो चुका है।

साइबर मानहानि और आईटी एक्ट उल्लंघन की जांच की मांग

अक्षत चौधरी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि—

  • आरोपी पर तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए।
  • इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई सभी एआई एडिटेड फर्जी सामग्री हटाई जाए और उसे डिजिटल सबूत के रूप में सुरक्षित किया जाए।
  • साइबर मानहानि, ब्लैकमेलिंग, आईटी एक्ट उल्लंघन और एआई के दुर्भावनापूर्ण उपयोग की गहन जांच की जाए।
  • भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस और दंडात्मक कदम उठाए जाएँ।

शिकायतकर्ता ने कहा कि फर्जी कंटेंट से उनके परिवार, व्यवसाय और सामाजिक छवि पर बड़ा असर पड़ा है। उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से न केवल उन्हें न्याय मिलेगा, बल्कि ऐसे साइबर अपराधियों पर भी लगाम लगेगी जो एआई तकनीक का दुरुपयोग कर समाज में भ्रम और बदनामी फैलाते हैं।