भाजपा नेता पर RSS सदस्य ने लगाए यौन शोषण के आरोप

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

आरएसएस ( RSS ) के एक सदस्य ने भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय पर यौन शोषण में संलिप्त होने के आरोप लगाए हैं। इसके बाद सियासी हलकों में भूचाल आ गया। कांग्रेस सहित विपक्ष के कई दलों ने मालवीय की तुरंत गिरफ्तार करने मांग की है। ये भी कहा है कि उन्हें तुरंत पद से हटाया जाना चाहिए।

इधर, RSS के शांतनु पर अमित ने मानहानि का केस किया

अमित मालवीय ने भी पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाने वाले आरएसएस ( RSS ) सदस्य शांतनु सिन्हा पर मानहानि के लिए 10 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर किया। साथ ही, अपमानजनक पोस्ट हटाने की मांग की है। वकील की तरफ से भेज गए नोटिस में कहा गया है कि आरोपों की प्रकृति अत्यंत आपत्तिजनक है क्योंकि इसमें मेरे मुवक्किल पर कथित तौर पर यौन दुराचार का झूठा आरोप लगाया गया है। यह उनकी गरिमा और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुचाने वाला है। वे एक सामाजिक व्यक्ति हैं। गौरतलब है कि शांतनु सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आरोप लगाया है कि मालवीय ने पश्चिम बंगाल में रहने के दौरान महिलाओं के गलत संबंध बनाए। इन आरोपों के बाद अमित मालवीय बुरी तरह घिर गए। कांग्रेस ने तुरंत उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।