Ujjain News : उज्जैन के भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान अपने भाषण के दौरान कुछ ऐसा कह दिया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस भाषण से उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है। साथ ही उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।
दरअसल, वायरल वीडियो में भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल अपने भाषण में ‘धर्म का नाश हो’ कहते हुए नजर आ रहे है। वीडियो सामने आने के बाद से ही कांग्रेस ने उनका जमकर विरोध जताया। विपक्ष ने उनके बयान को लोगो की धार्मिक आस्था का अपमान बताया है। साथ ही कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल को माफी मांगने और उन पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
वहीं कांग्रेस विधायक महेश परमार ने भाजपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन पर आपत्ति जताई है। उज्जैन के नगर भाजपा अध्यक्ष का ये वीडियो 11 सितंबर का बताया जा रहा है। उस दिन भाजपा नगर कार्यालय लोकशक्ति भवन में नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का स्वागत समारोह था। इस कार्यक्रम में भाषण देते हुए संजय अग्रवाल ने कहा कि – “कांग्रेस का सत्यानाश हो, प्राणियों मे सद्भावना हो, धर्म का नाश हो।”
जैसे ही ये शब्द उनके मुंह से निकले, वहां पास बैठे भाजपा महामंत्री मुकेश यादव ने उन्हें टोका भी लेकिन संजय अग्रवाल ने उन्हें बिठा दिया। इसके बाद सामने बैठे लोगों की प्रतिक्रिया देखकर अग्रवाल ने कहा कि – “रात को देर से सोया था, गलती हो जाती है।” इसके बाद मंच और सभा में हंसी के ठहाके गुंज उठे।
सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान गौमूत्र और गंगाजल से भाजपा कार्यालय को शुद्ध करने के लिए वहां जाने का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। वहीं कांग्रेस विधायक महेश परमार ने मांग की है कि संजय अग्रवाल तत्काल पद से इस्तीफा दे और भाजपा संगठन उन पर कठोरतम कार्यवाही करें।