हाईवे पर BJP नेता सुजीत सिंह से दिनदहाड़े लूट, हीरे जड़ी सोने की चेन छीनी, वारदात देख पुलिस भी हैरान!

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के बीजेपी नेता सुजीत सिंह के साथ मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बड़ी आपराधिक वारदात हो गई। वे परिवार के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया और गहने लूट लिए।

घटना नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे की है। सुजीत सिंह अपने परिवार और सहयोगियों के साथ कार से यात्रा कर रहे थे। उज्जैन रवाना होने से पहले वे मैहर देवी के दर्शन कर चुके थे। जब वे रात करीब 10 बजे खितौला थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास आराम के लिए रुके, तभी यह घटना घटी।

तलवार और चाकू लेकर आए थे बदमाश

बीजेपी नेता ने बताया कि चार से पांच बदमाश वहां अचानक आए। उनके हाथ में तलवार, चाकू और रॉड थे। जैसे ही सुजीत सिंह गाड़ी से बाहर निकले, दो बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया, और बाकी ने उनकी गले की करीब 5 तोला सोने की चेन लूट ली। इसी दौरान उन्होंने नेता पर तलवार से हमला भी किया।

परिवार वालों पर भी हमला

जब ड्राइवर टीपू सुल्तान उन्हें बचाने आया, तो बदमाशों ने उसे पीटकर जमीन पर गिरा दिया और घसीटा। नेता की पत्नी नीतू सिंह और बेटा श्रेय भी गाड़ी से उतरकर बीच-बचाव करने लगे। बदमाशों ने श्रेय को चाकू मार दिया और साथी गुलजार पर भी हमला किया।

हूटर बजते ही भाग गए हमलावर

गाड़ी का हूटर बजने से वहां हलचल मच गई, जिससे बदमाश घबरा गए और वहां से भाग निकले। इसके बाद सुजीत सिंह और उनके परिवार ने खितौला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।