भाजपा नेता सुमित मिश्रा ने लिखा अमित शाह और CM मोहन यादव को लिखा पत्र, कहा-देश का सामाजिक पर्यावरण बिगाड़ रही है कांग्रेस

जाकिर नाइक की सुपारी पर भारत में बांग्लादेश जैसी हिंसा, अराजकता और दंगे करवाने की बात करने वाले सज्जन सिंह वर्मा पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए

मिश्रा ने जीतू पटवारी को भी लिया आड़े हाथ कहा ABVP कार्यकर्ता को टिकिट आपने दिया : अब भाजपा और कैलाश जी पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकिये….सुमित मिश्रा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजयुमो

दंगे भड़काना कांग्रेस का इतिहास भी है और फितरत भी। भारत में बांग्लादेश जैसे दंगे हिंसा फसाद और मारकाट को बढ़ावा देने वाले वाले बयान के लिए सज्जन सिंह वर्मा पर देश द्रोह का मुकदमा कायम किया जाना चाहिए। भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मोहन यादव को लिखे एक पत्र में ये मांग की। उन्होंने कहा कि ये लोग देश में सौहाद्र का सामाजिक पर्यावरण प्रदूषित करने का षडयंत्र रच रहे है।

मिश्रा ने कहा कि जिस कांग्रेस का मालिक गांधी खानदान राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर जाकिर नाइक जैसे आतंकवादियों से चंदा लेता हो तो उस कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह वर्मा भारत में आतंकवाद, अराजकता, हिंसा और बवाल मचाने की बात नहीं करेंगे तो और क्या करेंगे ? जाकिर नाइक जैसे आतंकवादी से राजीव गांधी फाउंडेशन में चंदा लेने वाली कांग्रेस उस चंदे का कर्ज चुकाने के लिए भारत में बांग्लादेश जैसी हिंसा, दंगे, मारकाट और अराजकता फैलाना चाहती है। वर्मा का ये बयान उसी साजिश का हिस्सा है। मैं गृहमंत्री माननीय अमित शाह से मांग करता हूं कि वर्मा के खिलाफ देशद्रोह का प्रकरण दर्ज किया जाए।

मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भी लपेटा। उन्होंने कहा कि भाजपा और कैलाश जी पर आरोप लगाने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।मिश्रा ने कहा कि पटवारी ये जानते थे कि अक्षय बम एबीवीपी के पुराने कार्यकर्ता है और गुजराती कॉलेज में एबीवीपी की तरफ से विधि समिति के अध्यक्ष रह चुके है फिर भी उन्होंने उन्हें कांग्रेस का टिकिट दे दिया और जब कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान से तंग आकर वे भाजपा में आ गए तो अब हताशा में आप उल्टे सीधे आरोप लगा रहे है।

उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी को कैलाश जी जैसे जन नायक पर अनर्गल आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

सुमित मिश्रा
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो मप्र.