मध्यप्रदेश की देवास जिले में भौरासा थाना क्षेत्र के गांव महुड़ी में उस समय सनसनी फैल गई जब अपनी गाड़ी निकालने के मामूली विवाद में भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री के साथ ही उसके परिवार वालो ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ हवाई फायर करके पूरे क्षैत्र में सनसनी फैंला दी। फायरिंग वाहन निकालने की मामूली बात पर हुई कहासुनी के बाद अपनी ताकत दिखा कर डराने के लिए की गई। हालांकि गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।
क्या था पूरा मामला?
भौरासा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी विजय सिंह धाकड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सोमवार रात को दशरथ सिंह धाकड़ के बेटे पृथ्वीराज ने गाड़ी निकालने की बात को लेकर गालीगलौज की थी। विवाद ज्यादा ना बढ़े इसको लेकर मंगलवार को हम लोग चर्चा करने के लिए मंदिर पृथ्वीराज के पिता दशरथ सिंह से मिलने पहुंचे। उस दौरान वह पूजा कर रहे थे इसी दौरान उसके भाई लाखन व सूरज आए तो हमने उनसे कहा कि विवाद ना बढ़े इसलिए बैठकर चर्चा कर लेते हैं।
इसी दौरान राजवीर और पृथ्वीराज आ गए इनमें से एक ने अपने हाथ में पिस्टल ले रखी थी व दूसरे के हाथ में कट्टे जैसा हथियार था। अपशब्द बोलते हुए दोनों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान लकी नाम का आरोपित 12 बोर की बंदूक लेकर आ गया और दशरथ सिंह उसे लेकर घूमते फिरते हुए अपशब्द बोल कर पूरे माहौल में अपनी ताकत दिखाने का प्रयास करने लगा। बाद में दशरथ ने अपने बेटे राजवीर से पिस्टल लेकर हवाई फायर किए।
इन आरोपियों पर दर्ज हुआ केस
मामले में पुलिस ने आरोपित भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री दशरथ सिंह धाकड़, उसके भाई लाखन व सूरज सिंह धाकड़, दशरथ के बेटे राजवीर, पृथ्वीराज धाकड़ युवराज धाकड़ सहित परिवार के ही लक्की धाकड़ और रवि धाकड़ पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। टीआई प्रीति कटारे ने बताया आरोपियों की तलाश की जा रही है।