BJP ने लोकसभा चुनाव की मांगी रिपोर्ट, विधायकों से पूछे हैं 8 सवाल!

स्वतंत्र समय, भोपाल

मध्य प्रदेश बीजेपी ( BJP ) ने अपने सभी विधायकों से लोकसभा चुनाव पर रिपोर्ट मांगी है। जिन विधानसभा क्षेत्रों में कम मतदान हुआ है, उसकी वजह भी विधायकों से पूछी गई है। विधायकों से रिपोर्ट मिलने के बाद पार्टी नेतृत्व रिपोर्ट पर आंकलन करेगा। 25 मई को मतदान के बाद या फिर 30 मई के बाद कभी भी बीजेपी के रणनीतिकारों की बैठक बुलाई जा सकती है। बैठक के लिए एमपी चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय भी प्रदेश में पहुंचेंगे। प्रभारी और सह प्रभारी सहित मध्य प्रदेश बीजेपी के दिग्गज बीजेपी नेता इस रिपोर्ट का आंकलन करेंगे।

करीब आधे से ज्यादा BJP विधायक रिपोर्ट सौंप चुके हैं

हालांकि, 30 मई तक सीएम मोहन यादव और प्रदेश बीजेपी ( BJP ) अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनावी प्रचार के लिए दूसरे राज्यों व्यस्त हैं। सूत्र बताते हैं कि करीब आधे से ज्यादा विधायक रिपोर्ट सौंप चुके हैं। जो चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, उनकी रिपोर्ट का इंतज़ार है। विधायकों द्वारा भेजी जाने वाली रिपोर्ट और पार्टी के ज़रिए तैयार कराई गई रिपोर्ट का मिलान किया जाएगा। इसके आधार पर ही विधायकों का आकलन होगा, जो उनका राजनीतिक भविष्य तय करेगा। ख़ास तौर पर मंत्रियों के बारे में रिपोर्ट के आधार पर आंकलन महत्वपूर्ण होगा।

रिपोर्ट में जो सवाल पूछे गए…

1. विधायकों के क्षेत्र में वोट प्रतिशत कैसा रहा?
2. बूथ वार वोट प्रतिशत की स्थिति कैसी है रही?
3. किन-किन बूथों पर पिछले चुनावों की तुलान में 370 वोट ज्यादा पड़े?
4. जहां वोट कम पड़ा वहां वोट, उसका पार्टी के अनूकूल परिणाम पर कितना असर पड़ेगा?
5. वोट प्रतिशत कम होने की मूल वजह?
6. विधायक ने मतदान बढ़ाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए?
7. पार्टी के किस नेता ने अथक मेहनत की, किसने की फॉर्मेलिटी?
8. विधायकों ने प्रचार के दौरान गांवों में कितनी रातें बिताईं?