जबलपुर मेयर अन्नू को बीजेपी बना सकती है लोस प्रत्याशी

स्वतंत्र समय, भोपाल

करीब एक साल से भाजपा से गलबहियां कर रहे जबलपुर के कांग्रेस महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू सहित 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता और समाजसेवी बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। करीब तीस साल के बाद जबलपुर में महापौर चुनाव जीती कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। चर्चा थी कि जबलपुर से कांग्रेस महापौर अन्नू को लोकसभा प्रत्याशी बना सकती है, क्योंकि अन्नू पचास हजार से अधिक वोटों से महपौर चुन आए थे तभी से यह माना जा रहा था कि उनको लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उतारने जा रही है, इसलिए उनको विधानसभा चुनाव में नहीं उतारा गया, लेकिन इन चर्चाओं के बीच बुधवार को भाजपा ने मेयर जगत बहादुर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।

राम मंदिर का न्यौता ठुकराया तो मैं आहत हुआ : सिंह

जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने जिस दिन भगवान राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में जाने का प्रस्ताव ठुकराया उस दिन से आहत हुआ। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि विकास की नीतियों और डबल इंजन की सरकार के साथ मिलकर जबलपुर को महानगर के तौर पर विकसित करूंगा।
कांग्रेस में परिवार, भाजपा में सामूहिक नेतृत्व: मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि भाजपा का परिवार बड़ा हो रहा है और पार्टी में शामिल होने के लिए वेटिंग चल रही है। जो पार्टी में आए वे कांग्रेस से परेशान थे, क्योंकि कांग्रेस में परिवार आगे बढ़ता है और भाजपा में सामूहिक नेतृत्व के कारण मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को भी सम्मान मिलता है। यह सब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास के विजन में शामिल होकर अपने-अपने क्षेत्रों का विकास करना चाहते हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी में सभी को सम्मान व काम करने का मौका मिलेगा।