स्वतंत्र समय, भोपाल
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए ग्वालियर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ( Umang Singhar ) ने बड़ा आरोप लगाया है। सिंघार ने कहा कि साल 2020 में कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन के समय भाजपा ने मुझे भी 50 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था। कहा था कि 50 करोड़ ले लो और कैबिनेट मंत्री बन जाओ।
Umang Singhar बोले- कैसे मान लें निष्पक्ष चुनाव होगा
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ( Umang Singhar ) ने विजयपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि वहां वनमंत्री रामनिवास रावत चुनाव लड़ रहे हैं और वन विभाग के उपसचिव किशोर कन्याल को शासन ने कलेक्टर बनाकर पहुंचाया है। ऐसे में कैसे मान लें कि निष्पक्ष चुनाव लड़ा जाएगा। भाजपा बिना प्रशासनिक मशीनरी के चुनाव लड़ेगी तो निश्चित तौर पर हारेगी। सिंघार ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री मोहन यादव का नाम ‘मौन’ यादव रखा है। वह मंदिर-मस्जिद की बात तो करते हैं पर विकास की बात नहीं करते। वह काम की बातों पर चुप रहते हैं। उनके राज में 100 करोड़ के काम 200 करोड़ रुपए में हो रहे हैं, क्योंकि वह घोटालों पर बात नहीं करते। जबलपुर बरगी में 600 करोड़ की योजना कमलनाथ सरकार में मंजूर हुई थी। अब उस योजना को सिंचाई विभाग ने 1300 करोड़ में करा ली। यहां सीधे तौर पर घोटाला हुआ है।