बीजेपी MLA राजेश प्रजापति बैठे धरने पर | TI से हॉट टॉक वीडियो वायरल

छेड़छाड़ के मामले में fir दर्ज करवाने लव कुश नगर थाने पहुँचे थे MLA राजेश प्रजापति

सचिन रुपौलिहा /छतरपुर – छतरपुर जिले के लव कुश नगर थाने में रविवार रात हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। दरअसल, चंदला विधानसभा से MLA राजेश प्रजापति रविवार रात 11 बजे समर्थकों के साथ थाने पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक महिला से हुई छेड़छाड़ को लेकर एफआईआर दर्ज करने की बात कही। इस दौरान उनकी थाना प्रभारी हेमंत नायक से बहस हो गई। जिसके बाद करीब 11.30 बजे विधायक थाने के गेट पर ही धरने पर बैठ गए, और वे सुबह 4.30 बजे तक एफआईआर और थाना प्रभारी पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने तक धरने पर बैठे रहे।

बीजेपी MLA राजेश प्रजापति बैठे धरने पर , छेड़छाड़ के मामले में एफ़आईआर दर्ज करवाने पहुँचे थे जहा थाना प्रभारी हेमंत नायक से बहस हो गई

पहले जानिए रविवार रात हुआ क्या था मामले को लेकर एक 45 सेकंड का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राजनगर विधानसभा से MLA राजेश प्रजापति लवकुश नगर थाने के चैनल गेट पर बैठे हुए हैं। जिसमें वे कह रहे हैं कि ये देखिए ये कैसी बात कर रहे हैं, वह भी विधायक से। तभी पास खड़े थाना प्रभारी हेमंत नायक जवाब देते हुए कहते हैं कि हां बनाइए वीडियो… विधायक से बात नहीं करें। जबरन झूठे मुकदमे कायम करा रहे हैं आप। चिल्लाइए नहीं मेरे पर। आप चिल्ला नहीं सकते। तभी थाना प्रभारी कहते हैं कि आप आराम से बात करिए। आप बैठिए और झूठा मुकदमा कायम कराने आ गए। बताइए कहां किसको चोट लगी है। साहब से बात कर लीजिए। साहब लाइन पर हैं। आप झूठा मुकदमा कायम करने आए हैं। इसके बाद विधायक ने कहा कि आप बात कीजिए। आप मुकदमा झूठा किए हैं। आप उल्टी सीधी बकवास नहीं कर सकते। इसके बाद थाना प्रभारी ने भी विधायक कहा कि ऐ बकवास की बात नहीं करना मुझसे। बता दिया मैंने… अगर उल्टे सीधे शब्दों का प्रयोग किया तो दिक्कत खड़ी हो जाएगी।

थाना प्रभारी लाइन अटैच, ASP को सौंपी को जांच

मामले के बाद देर रात छतरपुर SP सचिन शर्मा भी मौके पर पहुंच गए, और विधायक को धरना खत्म करने के लिए कहा। लेकिन, विधायक थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर डटे रहे। भाजपा विधायक को धरने पर बैठा देख बड़ामलहरा विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी हेमंत नायक पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद वह धरने से हटे। मामले में सोमवार को सुबह छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने एक ट्वीट कर कहा है कि थाना के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है, अग्रिम कार्यवाही के लिए जांच ASP विक्रम सिंह को सौंपी गई है।

FIR न लिखते हुए थाना प्रभारी बदतमीजी करने लगे: प्रद्युम्न सिंह लोधी

बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा कि विधायक जी FIR की मांग को लेकर लवकुश नगर थाने आए थे। थाना प्रभारी हेमंत नायक एफआईआर ना लिखते हुए उनसे बदतमीजी करने लगे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हम सभी मौके पर पहुंचे हैं। । थाना प्रभारी पर कार्यवाही की जाएगी। उनका यह भी कहना था कि थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है, और अब जो भी कार्यवाही बनेगी वह भी की जाएगी