BJP plan: कार्यकर्ताओं को पार्टी प्रवक्ता बन घर-घर पहुंचना होगा

हर बूथ पर 370 वोट लाने के लिए कुछ ऐसा है एजेंडा…

  • 8 विधायक
  • 85 वार्ड
  • 64 पार्षद
  • 2397 बूथ

विपिन नीमा, इंदौर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लिए भाजपा ने मेगा प्लान ( BJP plan ) तैयार किया है। भाजपा के कार्यकर्ता वोट के लिए पार्टी के प्रवक्ता बनकर मतदाताओं के घर पहुंचकर सीधे उनसे सम्पर्क करे। सम्पर्क करने से फायदा यह होगा की जिन मतदाताओं ने वोट नहीं डाले उन्हें मतदान केंद्र पर ले जाकर वोट डलवाया जा सके। ऐसा करने से ही भाजपा अपने 370 वोट के लक्ष्य पहुंच सकेगा। इस मिशन में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी विधायक की रहेगी जो अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहकर अधिक सें अधिक से वोटिंग करवाएं। इंदौर में भाजपा के पास 8 विधायक, 64 पार्षद, 85 वार्ड और 2397 बूथ है। प्रत्येक विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्षद कार्यकर्ताओ की टीम बनाकर अधिक से अधिक मतदाताओं से हर बूथ पर लाकर वोट डलवाएंगे। वोटिंग से पहले विधायक अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी की बैठकें और कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रणनीति तैयार करेंगे। इस मिशन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पार्टी की तैयारियां भी आरंभ हो चुकी है।

BJP plan में हर विधानसभा क्षेत्र में विधायकों की महत्वपूर्ण भूमिका

पार्टी हाई कमान ने इस मेगा प्लान ( BJP plan ) में विधायकों पर ज्यादा भरोसा किया है। प्रत्येक विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों और कार्यकतार्ओं को साथ लेकर वोट डलवाने का काम करेंगे। विधायकों से कहा गया है कि पार्षदों और कार्यकतार्ओं की एक मजबूत टीम बनाएं और वोटरों के घर – घर पहुंचकर उनसे प्रवक्ता बनकर सीधे सम्पर्क करे। अगर किसी ने मतदान नहीं किया हो तो उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करे। विधायक भी अपने स्तर पर अधिक से अधिक समय तक अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर वोटों की संख्या बढ़ाने की दिशा में का काम करेंगे।

शहर की चार विधानसभाओं में 300 से ज्यादा है पोलिंग बूथ

प्रत्येक बूथ पर वोट बढ़ाने के लिए भाजपा के पास पर्याप्त संख्या में काम करने वाले नेता व कार्यकर्ता मौजूद है। इंदौर जिले में कुल 8 विधायक, 64 पार्षद, 85 वार्ड और 2397 बूथ है। इंदौर शहर की पांच विधानसभाओं में विधानसभा तीन को छोडक़र बाकी चारों विधानसभाओं में 300 से ज्यादा पोलिंग बूथ है। विधायकों की मुख्य भूमिका यह रहेगी की वह अपनी विधानसभा में अपने क्षेत्र के पार्षदों और कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर मतदाताओं के घर भेजे जिससे की लक्ष्य तक पहुंचा जा सके। सभी को इसी मिशन पर काम करना होगा।

ऐसी रहेगी BJP plan की विधानसभा वाइज व्यू रचना…

विधानसभा – 1

विधायक – कैलाशजी
भाजपा पार्षद – 11
कुल वार्ड – 17
कुल बूथ – 330
कुल मतदाता – 370471

विधानसभा – 2

विधायक – रमेश मेंदोला
भाजपा पार्षद – 13
कुल वार्ड – 18
कुल बूथ – 314
कुल मतदाता – 351345

विधानसभा – 3

विधायक – गोलू शुक्ला
भाजपा पार्षद – 8
कुल वार्ड – 10
कुल बूथ – 194
कुल मतदाता – 187882

विधानसभा – 4

विधायक – मालिनी गोड़
भाजपा पार्षद – 11
कुल वार्ड – 13
कुल बूथ – 215
कुल मतदाता – 243350

विधानसभा – 5

विधायक – महेन्द्र हार्डिया
भाजपा पार्षद – 12
कुल वार्ड – 19
कुल बूथ – 391
कुल मतदाता – 418104

राऊ विधानसभा

विधायक – मधु वर्मा
भाजपा पार्षद – 6
कुल वार्ड – 8
कुल बूथ – 344
कुल मतदाता – 365784

सांवेर विधानसभा

विधायक – तुलसी सिलावट
भाजपा पार्षद – 2
कुल वार्ड – 5
कुल बूथ – 324
कुल मतदाता – 307205

देपालपुर विधानसभा

विधायक – मनोज पटेल
भाजपा पार्षद – 1
कुल वार्ड – 2
कुल बूथ – 285
कुल मतदाता – 271323