भाजपा की जिला कार्यकारिणी बैठक आयोजित हुई

मुकेश चतुर्वेदी/गंज बासौदा- भारतीय जनता पार्टी जिला विदिशा की आवश्यक कामकाजी बैठक स्थानीय रघुवर गार्डन में आयोजित की गई बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया

अतिथियों के स्वागत के पश्चात जिला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन ने स्वागत भाषण मैं सभी पधारे अतिथियों का परिचय कार्यकर्ताओं से कराया तथा विगत दिनों पार्टी द्वारा जिले में आयोजित किए गए सभी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री मुकेश टंडन जी ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की सभी योजनाओं को हमको जन जन तक पहुंचाना है

गंज बासौदा ग्यारसपुर की विधायक श्रीमती लीना संजय जैन जी ने क्षेत्र में निकाली जा रही विकास यात्राओं के अपने अनुभव सभी कार्यकर्ताओं के साथ साझा किए श्रीमती लीना जैन जी ने कहा कि हमको जनता के बीच पूरी ताकत से अपनी बात रखना चाहिए कि हमारी सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया है

कुरवाई विधायक श्री हरि सिंह सप्रे जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी लगातार जनता की भलाई के लिए रोज 18-18 घंटे कार्य कर रहे हैं नई नई योजनाएं तैयार की जा रही हैं आगामी दिनों में लाडली बहना योजना भी जनता के बीच शुरू हो जाएगी जिससे हमारी बहनों के खाते में प्रत्येक माह एक ₹1000 की राशि पहुंचने लगेगी आगामी दिनों में और भी कई योजनाएं सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए तैयार की जा रही हैं

प्रदेश मंत्री जिले की प्रभारी श्रीमती लता वानखेड़े जी ने भारतीय जनता पार्टी के आगामी होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की एवम जिले से पधारे सभी 23 मंडल अध्यक्षों को आगामी 21 एवं 22 फरवरी को मंडल बैठक तथा 23 एवं 24 फरवरी को शक्ति केंद्रों के प्रशिक्षण विधिवत संपन्न कराने का आग्रह किया , तथा आगामी 26 फरवरी रविवार को प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण जिले के सभी 1321 बूथ पर करने को कहा

अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद श्री रमाकांत भार्गव जी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम चुनावी वर्ष में हैं सारे मतभेदों को भूलकर एकजुट होकर पार्टी कार्य में लग जाना चाहिए हमारी पार्टी का नारा है अबकी बार 200 पार इसलिए केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहित की योजनाओं को प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचाएं एवं जिले की पांचों सीटें जिताने के लिए कार्यकर्ता अब अपनी कमर कस लेंना चाहिए

कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक श्री अजय सिंह रघुवंशी श्री हरि सिंह रघुवंशी श्री वीर सिंह पवार , श्री रूद्र प्रताप सिंह जी बासौदा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि यादव जी, प्रदेश के पदाधिकारियों में श्री राम रघुवंशी श्री सोनू नरवरिया वरिष्ठ नेता श्री कैलाश रघुवंशी जी उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्री बलवीर रघुवंशी जी एवं कार्यक्रम का आभार जिले के महामंत्री श्री मुकेश तिवारी जी द्वारा किया गया

मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिह रधुबशी एवं समस्त जिला पदाधिकारी पार्टी के सभी 23 मंडल अध्यक्ष एवं अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे