महू में कांग्रेस की रैली पर बीजेपी का सियासी ‘खेल’, सीएम डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में करेंगे हितग्राही सम्मेलन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में जन-कल्याण अभियान कार्यक्रम के तहत शासकीय योजनाओं में चयनित पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। यह कार्यक्रम शहर के सुपर कॉरिडोर पर सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें इंदौर और उज्जैन संभाग के हितग्राही शामिल होंगे। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित होने वाले नागरिकों को आवश्यक सहायता और संसाधन प्रदान किए जाएंगे, जिससे उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार हो सके।

महू में आज होने वाली कांग्रेस की रैली के जवाब में भाजपा ने अपनी रणनीति तेज कर दी है और इंदौर में हितग्राहियों का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में इंदौर और उज्जैन संभाग के विभिन्न जिलों से एक-एक लाख हितग्राहियों को इंदौर लाया जा रहा है। भाजपा के इस आयोजन को कांग्रेस की रैली के तोड़ के रूप में देखा जा रहा है, जहां शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण के साथ सरकार की उपलब्धियों को भी प्रस्तुत किया जाएगा।

जनकल्याण योजना के तहत इंदौर में आयोजित इस बड़े कार्यक्रम में हितग्राहियों को लाभ पत्रों का वितरण किया जाएगा। यह आयोजन कांग्रेस की महू में होने वाली रैली के प्रभाव को कम करने की रणनीति के तहत किया जा रहा है, जहां इंदौर और उज्जैन संभाग से बड़ी संख्या में हितग्राहियों को बुलाया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता के सामने रखते हुए लाभार्थियों को सीधा लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

इंदौर में आयोजित इस बड़े कार्यक्रम में इंदौर और उज्जैन संभाग के विभिन्न जिलों से हितग्राहियों को लाने के लिए 2,500 बसों की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ब्लॉक स्तर से लेकर गांवों तक किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें। यह आयोजन मध्य प्रदेश में 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक चले मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान के समापन के अवसर पर किया जा रहा है, जिसमें हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ पत्र वितरित किए जाएंगे और सरकार की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया जाएगा।