स्वतंत्र समय, भोपाल/सागर
लोकसभा चुनाव के चलते शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ( jeetu patwari ) सागर पहुंचे। वे लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा की नामांकन रैली में शामिल हुए। यहां नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह सहित अन्य नेता शामिल हुए, लेकिन नुक्कड़ सभा के बाद ये नामांकन में नहीं पहुंचे।
jeetu patwari ने की नुक्कड़ सभा
जीतू पटवारी ( jeetu patwari ) ने नुक्कड़ सभा में कहा कि हमारा मुंह अब भाजपा के नेताओं से ज्यादा चलना चाहिए। बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार, महंगाई कम हुई क्या? घर-घर जाकर सभी कार्यकर्ता लोगों से यह सवाल करें। चायना ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है। यह बात उनके मंत्री ने ही स्पष्ट की है। उन्होंने भाजपा पर निशान साधते हुए कहा कि वे कहते थे कि हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे। किसी के खाते में आए क्या? बेरोजगारी, महंगाई कम हुई क्या? उनका कहना था कि कांग्रेस नेता का काला धन बैंक में है। लेकिन अब तक काला धन नहीं आया। एसबीआई की लिस्ट आई तो पता चला कि काला धन भाजपा के खाते में था। मोदी जी कहते हैं कि मेरे आगे कोई नहीं, पीछे कोई नहीं। न खाऊंगा और न खाने दूंगा। लेकिन जब एसबीआई की लिस्ट आई तो 500 करोड़ रुपए भाजपा के खाते में निकले।