ब्लॉक एवं नगर महिला कांग्रेस कमेटी ने किया पुतला दहन

बढ़ती मंहगाई और महिला अत्याचार पर अंकुश लगाने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौपा

गौरव बावनकर/

: ब्लॉक एवं नगर महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तीन शेर चौक से एसडीएम कार्यालय तक रेली निकालकर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओ पर हो रहे अत्याचार के साथ भाजपा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बस स्टेंड परिसर में पुतला दहन कर राज्यपाल महोदय के नाम का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी आरआर पांडेय को सौपा गया। जिसमे बताया प्रदेश में बढ़ती महंगाई के कारण आम जनता के हाल बेहाल है। आसमान छूती सिलेंडर की कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ दिया है। महिलाओ के ऊपर हों रहे अत्याचार से असुरक्षित महसूस कर रही है। मध्य प्रदेश सरकार के गलत मार्गदर्शन के कारण माध्यम, गरीब परिवार पूरी तरह त्रस्त है।
प्रमुख मांगो में विगत दिनों छिंदवाड़ा की मासूम बालिका के साथ दुराचार की घटना हुई। लेकिन दोषियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं। जिन पर तत्काल ठोस कार्रवाई की मांग रखी। गैस सिलेंडर की कीमतों को कम करना, ग्रामीणों के पीएम आवास में नाम जोडना, कर्मचारियों का वेतन नियमित प्रदान करना, रोजगार गारंटी के मजदूरों का वेतन तत्काल प्रदान करने जैसे अहम बिंदुओं को गंभीरता से उठाते हुए आमजन को राहत प्रदान करने के साथ महिलाओ पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने की बात कही गई। ज्ञापन सौंपने के अवसर पर विधायक निलेश उईके, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदा धुमाल, नगर अध्यक्ष रंजना बालपांडे, जनपद अध्यक्षा लतासिंह तुमडाम, महिला अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष मीना ढोके, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रतिभा मेश्राम, जनपद सभापति कीर्ति पठाडे, रंजना सातपुते,पार्षद नीतू राठौर, अर्पणा ठाकरे, प्रेमलता कुमरे, संध्या ढगे, विजया घाटोड़े, मीना गुडधे, प्रमिला बोंडे, रेखा पाटिल, अनिता बोबडे, नलिनी कुबेले, मंदा खुरसंगे, बेबी मानकर, वैशाली काकडे के अलावा संगठन की अन्य महिलाए उपस्थित रही।