उज्जैन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 165 के मतदाताओं से राजनंदिनी परिसर पहुँचकर मुलाकात की। यहाँ उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर विस्तार से बातचीत की और लोगों को इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
SIR प्रक्रिया को समय पर पूरा करने की अपील
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2003 की मतदाता सूची से संबंधित जानकारी बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे गणना पत्रक भरकर जल्द से जल्द बीएलओ को वापस करें, ताकि SIR प्रक्रिया तेजी से पूरी हो सके।
नागरिकों को सहभागिता के लिए प्रेरित किया
उन्होंने मौजूद गणमान्य नागरिकों को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री का कहना था कि अधिक संख्या में सहभागिता से मतदाता सूची को और अधिक सटीक, अद्यतन और मजबूत बनाया जा सकेगा।