माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ

दीपचंद कहार/गाडरवारा- क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वी की बोर्ड परीक्षाएं बीते बुधवार से शुरू हो गई। उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा हेतु साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत गाडरवारा में बीटीआई स्कूल, आदर्श उ मा विद्यालय,कन्या उ मा शाला, कन्या नवीन स्कूल के अलावा बम्होरी कलां, आमगांव छोटा, बनवारी, तूमड़ा, पलोहाबड़ा, भटेरा , नांदनेर, पिपरियाकला, आडेगांव एवं साईंखेड़ा में आदर्श विद्यापीठ व सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

इसके अलावा चीचली ब्लॉक में उत्कृष्ट विद्यालय चीचली , बालक एवं कन्या उ मा विद्यालय सालीचौका, बारहाबड़ा, कठोतिया, पनारी, खड़ई, कल्याणपुर, रायपुर , सूखाखेरी, करपगांव, सहावन ,बसूरिया,तेन्दूखेड़ा छोटा सहित अन्य को परीक्षा केंद्र बनाया गया । परीक्षा के शुरुआती दिन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक छात्र छात्राओं ने हिंदी विषय का पर्चा हल किया। प्रश्नपत्र के चार सेट दिए गए थे।विदित हो कि परीक्षा के पहले दिन सुबह 8 बजे ही पर्यवेक्षकों को ड्यूटी पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे।

परीक्षा कक्ष में अंदर जाने के पूर्व सभी परीक्षार्थियों को पूरी परीक्षा प्रक्रिया एवं नियमों को जानकारी दी गई इसके उपरांत ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। इस परचे में परीक्षार्थियों को 32 पेज की उत्तरपुस्तिका दी गई जिसमे उन्होंने पर्चे को हल किया। स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से परीक्षा देकर निकल रहे शासकीय हाईस्कूल चिरहकलां के छात्र शिवम केवट ने बताया कि पर्चा सामान्य ही था । तनाव से दूर रहकर परीक्षा में हम लोग शामिल हुए है। बीटीआई स्कूल में परीक्षा में शामिल हुई छात्रा निहारिका कौरव ने बताया कि हिंदी का पर्चा ठीक आया था। सरल प्रश्नों को पहले हल किया उसके बाद कठिन प्रश्न हल किए। आज 2 मार्च को 12 वी की परीक्षा हिंदी विषय के परचे से शुरू होगी