धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग ने पूरे देओल परिवार और बॉलीवुड को भावुक कर दिया है। 1 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली इस फिल्म के प्रीमियर पर जो नजारा दिखा, उसने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया है।
पापा की याद में भावुक हुए सनी और बॉबी देओल
मुंबई में आयोजित इस खास स्क्रीनिंग के दौरान धर्मेंद्र के दोनों बेटे, सनी देओल और बॉबी देओल, अपने आंसू नहीं रोक पाए।
सनी देओल पापा की तस्वीर के पास जाकर काफी भावुक नजर आए, वहीं बॉबी देओल फिल्म का पोस्टर देखकर फूट-फूट कर रोने लगे। बॉबी ने नम आंखों के साथ पैपराजी को पोज दिए, जिसे देख वहां मौजूद हर शख्स की आंखें भर आईं।
एकजुट हुआ पूरा देओल परिवार
इस स्क्रीनिंग में सिर्फ धर्मेंद्र के बेटे ही नहीं, बल्कि उनकी बहू, पोते और भतीजे अभय देओल भी शामिल हुए। पूरा परिवार एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आया, जो यह दर्शाता है कि धर्मेंद्र की यह आखिरी फिल्म उनके लिए कितनी खास और निजी है।
बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा
धर्मेंद्र के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे इस प्रीमियर का हिस्सा बने। इनमें शामिल थे:
सलमान खान
रेखा
जितेन्द्र
जयदीप अहलावत और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट।
क्या है फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी?
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायक सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है। अरुण खेतरपाल भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता थे, जिन्होंने महज 21 साल की उम्र में देश के लिए शहादत दी थी।
फिल्म में अगस्त्य नंदा (अमिताभ बच्चन के नाती) मुख्य भूमिका में हैं, जबकि धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म न केवल एक युद्ध की गाथा है, बल्कि धर्मेंद्र के शानदार करियर का एक गौरवशाली समापन भी है। यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।